6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना खान ने कैंसर के आगे टेके घुटने? इमोशनल पोस्ट कर बोलीं- देर होने से पहले…

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान कैंसर से हार मानती नजर आ रही है। वह लगातार इमोशनल पोस्ट शेयर कर रही है।

2 min read
Google source verification
Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram

Hina Khan Instagram: हिना खान टीवी का एक चर्चित चेहरा मानी जाती हैं। उनकी एक्टिंग उनके स्टाइल के फैंस दीवाने हैं, लेकिन इन दिनों हिना खान बेहद दर्द में हैं। जब से उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है उनकी जिंदगी बदल गई है। हिना खान लगातार हॉस्पिटल के चक्कर काट रही है। वह लगातार कीमोथेरेपी ले रही है। इसके साइड इफेक्ट भी कई देखने के मिले हैं, जो एक्ट्रेस ने फैंस के साथ भी शेयर किए। साथ ही हिना खान कैंसर से अब धीरे-धीरे हार मानती नजर आ रही है। इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसे पोस्ट किए है जो फैंस को भावुक कर गए थे। अब हिना खान का एक और पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जो लिखा वह फैंस की आंखों में आंसू ले लाया।

हिना खान ने किया भावुक करने वाला पोस्ट (Hina KhanBreast Cancer)

हिना खान जितनी हिम्मत दिखा रही है शायद की कैंसर के साइड इफेक्ट देखने के बाद किसी और ने दिखाई होगी। उनकी इसी हिम्मत की तारीफ सलमान खान भी कर चुके हैं, लेकिन हिना खान लोगों के सामने एक स्ट्रांग वुमन बनकर रहती हैं और अपने सारे दर्द अपने पोस्ट में लिखती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हिना खान के अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह कहीं घूम रही हैं और सूरज की रोशनी में वह गाना गाते किसी से बात करते नजर आ रही है। उन्होंने इसमें कैप्शन दिया, “जिंदगी के हर पल का आनंद लें, कहीं ज्यादा देर न हो जाए। हिना के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें इसके कैंसर से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि हिना धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं, लेकिन वह कहीं न कहीं डर भी रही हैं।

यह भी पढ़ें : Kick 2 First Look: सलमान खान की ‘किक 2’ से पहली झलक आई सामने, रिलीज डेट का मिला हिंट

हिना खान के फैंस कर रहे उनके लिए दुआ (Hina Khan Instagram)

सोशल मीडिया मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हां बिल्कुल सही कहा हिना तुमने।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम जल्दी ठीक हो जाओगी, बस ऊपर वाले पर भरोसा रखो।” तीसरे ने लिखा, “हिना तुम एक बहादुर लड़की हो।” वहीं, कई अन्य यूजर्स हिना के पोस्ट पर शॉकिंग लिखकर कमेंट कर रहे हैं।