6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kick 2 First Look: सलमान खान की ‘किक 2’ से पहली झलक आई सामने, रिलीज डेट का मिला हिंट

Kick 2 First Look: सलमान खान की फिल्म ‘किक 2’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। साजिद नाडियाडवाला से एक्टर का पहला लुक दिखा दिया है।

2 min read
Google source verification
Kick 2 First Look

Kick 2 First Look

Salman Khan Kick 2 First Look: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की साल 2014 में आई फिल्म किक फैंस को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों को फैंस ने खूब प्यार दिया था। फैंस चाहते थे कि किक का सीक्वल भी बने। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही किक का सीक्वल ऑफिशियली अनाउंस कर उनका दिल खुश कर दिया था। इसका नाम उन्होंने ‘किक 2’ बताया था। अब साजिद नाडियाडवाला ने फैंस को अचानक एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने किक 2 में सलमान खान कैसे नजर आएंगे। उसका पहला लुक आउट कर दिया है। साथ ही उन्होंने एक वाक्य दिया है जो फैंस को पूरा करना है। सोशल मीडिया पर इसे देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई। हर कोई फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो गया। साथ ही रिलीज डेट पर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म कब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हो पाएगी।

'किक 2' का पहला पोस्टर हुआ जारी (Kick 2 First Look)

फिल्म किक 2 को लेकर जो अपडेट आई हैं। साजिद नाडियावाल ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने सलमान खान को ब्लैक मास्क पहने दिखाया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखे हुए एक डायलॉग को पूरा करने को कहा। इसे देख फैंस और ज्यादा खुश हो गए। जैसा कि सब जानते हैं किक के पहले भाग में भी सलमान खान का लुक ऐसा ही था। उसमें सलमान खान एक चोर की भूमिका में थे जो बैंक जैसी बड़ी-बड़ी जगहों से पैसा चोरी कर एक नेक नाम में लगाता है। वह उन लोगों का इलाज करवाता है जिनका कोई नहीं होता या फिर जो पैसों की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते। किक के पहले पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन किरदार में थे। वहीं, रणदीप हुड्डा ने पुलिस की भूमिका निभाई थी। किक में सलमान खान का लुक और किरदार फैंस को काफी पसंद आया था और यही वजह है कि इसकी सीक्वल बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Tishaa Kumar की कैंसर से नहीं हुई मौत, मां तान्या कुमार ने कहा- काला जादू और बुरे कर्मों का असर…

'किक 2' की शूटिंग सिकंदर के बाद होगी पूरी

किक में सलमान खान के साथ पहली बार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थी। फिल्म के गानो से लेकर फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। अब कहा जा रहा है कि किक 2 की शूटिंग सलमान खान फिल्म सिकंदर के बाद करेंगे। सिकंदर अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। अब रिपोर्ट के अनुसार, किक 2 पर काम सिकंदर के बाद ही होगा। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर सिकंदर अगले साल रिलीज होगी तो 'किक 2' साल 2026 तक फ्लोर पर दस्तक दे सकती है। अभी फिल्म की रिलीज पर कोई ऑफिशियली अपडेट नहीं आया है।