
Tisha Kumar Mother Revealed Death Reason
Tishaa Kumar Death Reason Revealed Tanya Kumar: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन की मौत की वजह पर बड़ा खुलासा हुआ है। महज 20 साल की उम्र में तिशा कुमार की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसी साल 18 जुलाई को तिशा की मौत की खबर आई थी। उनके माता-पिता ने अपनी इकलौती बेटी को खो दिया, जो न सिर्फ उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा थी, बल्कि उनके अरबों की संपत्ति की वारिस भी थी। हालांकि, कई खबरों में दावा किया गया था कि उनकी मौत की वजह कैंसर था, लेकिन अब पहली बार तिशा की मां तान्या सिंह ने इस पर खुलासा किया है। उन्होंने जो कहा उससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है हर कोई अब यही सवाल कर रहा है कि अगर कैंसर से तिशा की मौत नहीं हुई तो फिर कैसे 20 साल की बच्ची का जान गई?
तान्या ने बेटी तिशा की मौत के बारे में लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ? मैं आपको बताना चाहती हूं कि सच एक ऐसी चीज है जो हर किसी के नजरिए पर डिपेंड करती है। जब एक मासूम और निर्दोष इंसान पर किसी और के बुरे कर्मों का असर होता है, तो चीजें उलझन भरी और मुश्किल हो जाती हैं, अचानक देर हो जाती है। लेकिन कोई भी अपने कर्मों के परिणामों से बच नहीं सकता। मैंने पहले ही बताया है कि किसी के बुरे कर्मों की वजह से किसी की जान भी जा सकती है।”
तिशा ने आगे लिखा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी फिलॉसफी क्या कहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चिकित्सा (गलत) निदान और (कु) प्रथाओं का व्यवसाय क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग ‘बुरी नजर, काले जादू, नज़र इत्यादि में विश्वास नहीं करते हैं, कोई और क्या सोचता है, क्योंकि आप जो जानते हैं वह कोई और नहीं जानता, और समय के साथ, सत्य स्वयं को प्रकट करने का अपना तरीका निकालता है और वह सामने होगा। मेरी बेटी इस बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी कि कैसे मेडिकल डायग्नोसिस को हावी न होने दिया जाए।”
तान्या सिंह ने एक बताया कि मेरी बेटी को कैंसर नहीं था, जैसा कि पहले बताया गया था। उन्होंने लिखा, “सच्चाई’ यह है कि मेरी बेटी को शुरू से ही ‘कैंसर’ नहीं था। उसे 15 और 1/2 साल की उम्र में एक टीका लगा था, जिससे संभवतः एक ऑटोइम्यून स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसकी गलत जांच की गई थी। (हमें उस समय यह नहीं पता था।) अपने नोट को खत्म करते हुए तान्या ने सभी माता पिता से कहा कि अगर उनके बच्चे को कभी ‘लिम्फ नोड सूजन’ हो तो बोर्न मैरो टेस्ट या बायोप्सी के लिए जाने से पहले दूसरी और तीसरी राय लें। इसके साथ ही उन्होंने लिम्फ के बारे में भी बताया और लोगों से मेडिकल ट्रैप से बचने को कहा।
Published on:
29 Nov 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
