
Abhishek Bachchan Aaradhya
Shoojit Sircar On Abhishek Bachchan- Aaradhya: पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। काफी लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में इतनी दूरियां आ गई हैं कि कपल तलाक ले सकते हैं। खैर, ये बाते महज अफवाह है या कोई इसमें हकीकत हैं कोई नहीं जानता, लेकिन ऐश्वर्या राय अब अभिषेक बच्चन के साथ नहीं रहती वह बेटी आराध्या के साथ अलग रहती है। इसी बीच फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया की अभिषेक बच्चन शूटिंग करने के दौरान सेट पर बेटी आराध्या को लेकर रोने लग जाते थे।
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें बाप बेटी के इमोशनल रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में एक पिता बीमारी में होने के बावजूद बेटी के साथ अपने रिश्ते को दोबारा से जीने की कोशिश करता है। तलाकशुदा एक पिता कैंसर से जूझ रहा होता है और वह अपनी बेटी के साथ समय बिताना चाहता है। फैंस को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है। भावुक कर देने वाली इस फिल्म के सीन शूट करते समय डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बताया, “अभिषेक बच्चन कई बार फिल्म की शूटिंग करते समय आराध्या को याद कर इमोशनल हो जाते थे। वह कई सीन में अपनी रियल फीलिंग्स ले आते थे और आंखों में उनके आंसू आ जाते थे। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह खुद एक बेटी के पिता हैं। मेरी भी बेटियां हैं तो कहीं न कहीं ये रिफ्लेक्ट तो करेगा ही।”
शूजित ने आगे बताया, “कई बार वो मुझसे इन चीजों को छुपाते थे, लेकिन उनके चेहरे के हाव भाव देखकर मैं समझ जाता था। एक बार और शूट करते समय ऐसा हुआ तो मैं भागकर अभिषेक के पास गया और उसे गले से लगा लिया। मैंने कहा आपने जो किया वो महिलाओं के प्रति आपके सम्मान को दिखाता है। ये दिखाता है कि आप बेटियों का कितना सम्मान करते हैं।”
Published on:
29 Nov 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
