Dipika Kakar Liver Cancer: दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर हो गया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी। इस दौरान वह अपने 1 साल के बेटे को लेकर काफी इमोशनल हुई हैं।
Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर दुख खबर आई है। एक्ट्रेस को स्टेज 2 का लिवर कैंसर हुआ है। हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर के बाद दीपिका कक्कड़ भी कैंसर का शिकार हो गई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी। वहीं, दीपिका पति शोएब इब्राहिम के साथ उनके व्लॉग में भी नजर आईं। दोनों इस दौरान काफी इमोशनल दिखे। कपल की आंखों में दर्द साफ दिखाई दे रहा था। दीपिका कक्कड़ ने इस बीच अपने 1 साल के बेटे रुहान को लेकर भी बात की। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर उनके फैंस भी भावुक हो गए।
दीपिका कक्कड़ ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनका परिवार उनके साथ है, जो उनके लिए किसी ताकत से कम नहीं है। ऐसे में अपने एक साल के बेटे रुहान के रिएक्शन को भी नोटिस किया है। उन्होंने कहा, “कैंसर हर किसी के लिए एक डरावना शब्द है। कैंसर के मरीज और उनके परिवार दोनों ही इसको लेकर चिंता में रहते हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने हमें बताया है कि मेरी इस बीमारी को ऐसे समय में पकड़ लिया गया है जब उसका इलाज किया जा सकता है।”
दीपिका ने बेटे रुहान को लेकर कहा, "हमारा बेटा महज 1 साल का है, लेकिन वह अभी से ही चीजें समझ रहा है। उसने पहले ही महसूस कर लिया है कि कुछ गलत है। उसकी फीडिंग पूरी तरह से बंद हो गई है। उसे पता चल गया है कि मम्मा ठीक नहीं है। एक-दो बार वह दिन में आकर मुझे बोलता है, पर वो हर चीज को समझ गया है। बता दें, दीपिका कक्कड़ बेटे रुहान को कैंसर का पता चलने से पहले मिल्क फीड करवाती थी, लेकिन अब उन्होंने फीडिंग करवानी बंद कर दी है। जिसकी वजह से उनके बेटे को थोड़ी दिक्कत हो रही है, लेकिन दीपिका का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में उनका बेटा हर चीज समझ रहा है और आगे भी समझेगा।”
बता दें, दीपिका कक्कड़ की जल्द सर्जरी होगी और उनके ट्यूमर को ऑपरेट किया जाएगा। शोएब और दीपिका दोनों ने अपने-अपने फैंस से उनके लिए दुआ की अपील की है। दीपिका के कैंसर को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैम आप ठीक हो जाओगे।” दूसरे ने लिखा, “अल्लाह पर भरोसा रखो जो होगा अच्छा होगा।” तीसरे ने लिखा, “कैंसर आपका स्टेज 2 का है वो जल्द ठीक हो जाएगा।”