बॉलीवुड

Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की फिल्म पर डायरेक्टर कबीर खान ने दी अपडेट, बोले- सीक्वल की जरूर…

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ी बात बोली है।

2 min read
Aug 20, 2024
Bajrangi Bhaijaan 2

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को डायरेक्ट करने वाले कबीर खान ने इस मूवी के सीक्वल को लेकर कहा है कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती है।

'बजरंगी भाईजान' पर डायरेक्टर कबीर खान

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' को लेकर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि फिल्म का सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब कोई अच्छी कहानी मिले और उसे आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "बिल्कुल नहीं। मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि मैंने अपने फिल्मी करियर में सीक्वल नहीं बनाए हैं।"

'जब कहानी अच्छी मिले तभी फिल्म बनाना चाहिए'

फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि उन्हें कई बार अपनी लोकप्रिय फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, "जब भी मेरी कोई सफल फिल्म आई है तो लोगों ने कहा है कि इस फिल्म का सीक्वल बना लो। फिल्म न्यूयॉर्क, टाइगर और बजरंगी भाईजान के बाद मुझसे ऐसा कहा गया लेकिन, मैंने कभी ऐसा नहीं किया। इसलिए, मैं यह कहने वाला पहला शख्स हूं कि सिर्फ इसलिए कि कोई फिल्म सफल फिल्म है, तो उसका सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए।”

कबीर खान ने फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा, “सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब आपको कोई ऐसी कहानी मिले, जो उस कहानी को आगे ले जाने के योग्य हो।” कबीर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं बोला है कि वे 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। मैंने बस इतना कहा है कि हां, शायद कभी-कभी एक अच्छी स्क्रिप्ट सामने आती है जो ‘बजरंगी’ का सीक्वल बनने के योग्य है फिर मैं इसे करना पसंद करूंगा। सिर्फ इसलिए नहीं कि यह इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, इसलिए इसके सीक्वल की जरूरत है।

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बारे में

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में रिलीज हुई थी। यह वर्तमान में सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

Updated on:
20 Aug 2024 04:35 pm
Published on:
20 Aug 2024 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर