बॉलीवुड

ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते में दरार? तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार पब्लिक प्लेस में दिखे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तलाक से जुड़ी पोस्ट को लाइक किया, जिसमें शादीशुदा जोड़ों के अलग होने और ग्रे डाइवोर्स की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गई थी।

2 min read
Jul 22, 2024

बॉलीवुड के चर्चित कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में खटास की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों एक पार्टी में अलग-अलग पहुंचे, जिसके बाद से ही इन अफवाहों को और हवा मिल गई। इसके बाद अभिषेक द्वारा तलाक से जुड़ी एक पोस्ट को लाइक करने की खबर ने आग में घी का काम किया।

तलाक की पोस्ट को लाइक कर बढ़ाई अफवाहें

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तलाक से जुड़ी पोस्ट को लाइक किया, जिसमें शादीशुदा जोड़ों के अलग होने और ग्रे डाइवोर्स की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गई थी। इस पोस्ट को लाइक करने के बाद से ही ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नेटिजन्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं और कपल को एकजुट रहने की सलाह दी।

फुटबॉल मैच में दिखे अभिषेक

तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन पहली बार पब्लिक प्लेस में दिखाई दिए। मुंबई में एक फुटबॉल मैच के दौरान अभिषेक कैजुअल लुक में नजर आए और खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे। वूम्पला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अभिषेक को हुडी पहने हुए खिलाड़ियों से बात करते और उन्हें गले लगाते देखा जा सकता है।

ऐश्वर्या के अकेले आने से बढ़ी अफवाहें

तलाक की अफवाहों को और बल तब मिला जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अकेले शिरकत की। इस दौरान अभिषेक की गैरमौजूदगी ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया। अभिषेक द्वारा तलाक से जुड़ी पोस्ट को लाइक करने के बाद से ही इन अफवाहों ने जोर पकड़ लिया।

फैमिली के बीच दरार?

पिछले साल से ही ऐश्वर्या राय बच्चन के फैमिली से अलग रहने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, जया बच्चन-अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन के नाम बंगले प्रतिक्षा को लेकर भी विवाद सुर्खियों में रहा। हालांकि, बच्चन फैमिली के किसी भी सदस्य ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Updated on:
22 Jul 2024 12:09 pm
Published on:
22 Jul 2024 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर