Director Dwarakish Passed Away: दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर द्वारकिश का 81 साल की उम्र में निधन।
Kannada Director Dwarakish Passed Away: फिल्म जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर द्वारकिश (Director Dwarakish Passed Away) का हार्ट अटैक के चलते मंगलवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया है।
अभिनेता बंगल शामा राव द्वारकानाथ को लोग प्यार से ‘द्वारकिश’ कहते थे। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। फिल्म जगत में रहते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने 50 से अधिक फिल्मो का निर्देशन भी किया। दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से फिल्म मेकर ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें: बड़े मियां छोटे मियां मूवी के निर्माताओं ने दिया बंपर ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ
दिग्गज अभिनेता के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोकाकुल में डूब गई है। अभिनेता से लेकर राजनीति के दिग्गज लीडर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार (Deputy Chief Minister DK Shivakumar) ने उन्हें याद करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की।