बॉलीवुड

फेमस डायरेक्टर मोहन भाकरी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Mohan Bhakri Passed Away: फेमस डायरेक्टर मोहन भाकरी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उन्होंने बॉलीवुड को कई हॉरर फिल्में दीं।

less than 1 minute read
Apr 19, 2024
फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का निधन

Mohan Bhakri Passed Away: बॉलीवुड के डायरेक्टर मोहन भाकरी का 18 अप्रैल गुरुवार को निधन हो गया है। मोहन भाकरी ने पंजाबी फिल्मों में भी अपनी अहम भूमिका अदा की थी। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे मोहन भाकरी के अचानक जाने से उनके फैंस काफी दुखी है। मोहन भाकरी के निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है।

मोहन भाकरी का निधन (Mohan Bhakri Passed Away)

मोहन भाकरी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। मोहन ने कई हॉरर फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने राज बब्बर, दारा सिंह, सुनील धवन, सलमा आगा और किरण कुमार समेत जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया था।

मोहन भाकरी ने बॉलीवुड को कई हॉरर फिल्में दी। फिल्म 'चीख' (1985), अप्राधि कौन? (1982), खूनी महल (1987), कब्रिस्तान (1988), पड़ोसी की बीवी (1988), खूनी मुर्दा (1989), अमावस की रात (1990), रूहानी ताकत (1991), इंसान बना शैतान (1992), पांच फौलादी (1988), दो मदारी (1983), मौला जट (1990) और अपराधी कौन (2000) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्टर किया था।

Updated on:
19 Apr 2024 02:28 pm
Published on:
19 Apr 2024 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर