Gadar 3 Update: सनी देओल की 'गदर 3' पर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में विलेन की भूमिका कौन निभाएगा इसका पता चल गया है।
Gadar 3 Update: फिल्म गदर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर को भी शानदार रिस्पांस मिला था। अब गदर 2 के बाद गदर 3 के विलेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। विलेन का नाम जो सामने आ रहा है उसे सुनकर फैंस भी हैरान है। सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
फिल्म 'गदर' का पहला पार्ट 'गदर एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के एक जोड़े की कहानी दिखाई गई थी। कैसे एक भारत का लड़का अपना प्यार पाने के लिए पाकिस्तान जाता है और अपनी प्रेम कहानी को पूरा करता है। फैंस ने इस प्रेम कथा को खूब पसंद किया था, लेकिन इसके दूसरे पार्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। 22 साल बाद साल 2023 में 'गदर 2' रिलीज हुई और इसने सिनेमा जगत में इतिहास रच दिया। फैंस अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसे आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन 'गदर 3' के विलेन का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि सनी देओल की 'गदर 3' में फेमस एक्टर नाना पाटेकर विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में नाना पाटेकर ने बयान दिया। जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि क्या वह फिल्म गदर-3 में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे? तो इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि वह पहले ही यह आइडिया डिस्कस कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि गदर-3 की कहानी को लेकर दिखाई चीजें ऐसी नहीं हैं कि उन्हें बदला नहीं जा सके। इसी के बाद चर्चा है कि नाना पाटेकर गदर 3 में विलेन का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।