Ground Zero Movie: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। यहां उन्हें कैसे-कैसे शूट करना पड़ा ये फिल्म के डायरेक्टर तेजस विजय देओस्कर ने बताया है।
Ground Zero Movie Shooting: फेमस डायरेक्टर तेजस विजय देओस्कर अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं और इसकी कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
तेजस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का आखिरी हिस्सा बारामुला, कश्मीर में शूट हुआ। यहां पहले कभी कोई फिल्म शूट नहीं हुई थी। इस दौरान कैसे-कैसे हालातों का उन्हें सामना करना पड़ा, उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा ये उन्होंने बताया है।
एक इंटरव्यू में तेजस ने कहा-"लोगों ने बताया कि यहां कभी कोई शूटिंग नहीं हुई थी। बारामुला बॉर्डर के करीब है, इसलिए ये जगह पहले अस्थिर मानी जाती थी। लेकिन जब हम वहां पहुंचे, तो एक अनोखा अनुभव मिला। वहां का माहौल 70-80 के दशक के पुराने कश्मीर जैसा था।"
तेजस ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्हें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। वो कहते हैं-"लोग पूरे दिन हमारे साथ घूमे, सिर्फ इमरान को देखने और एक सेल्फी के लिए।"
तेजस ने बताया कि रोज सेट पर 200-300 लोग शूटिंग देखने आते थे। उन्हें मैनेज करना थोड़ा मुश्किल था। वो सभी इमरान से सेल्फी की डिमांड करते थे। तेजस ने कहा-"इमरान इतने विनम्र और प्यारे इंसान हैं कि उन्होंने ज्यादातर लोगों के साथ फोटो खिंचवाया। भीड़ ज्यादा थी, इसलिए उन्होंने ग्रुप फोटोज करवाए। सोचिए, जहां कभी कोई फिल्म नहीं दिखाई गई, वहां भी इमरान का इतना क्रेज था।"
इमरान हाशमी इस फिल्म में नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभा रहे हैं, जो 2003 में आतंकी गाजी बाबा के खिलाफ ऑपरेशन को लीड करते हैं। उनके साहस के लिए उन्हें 2005 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
इस फिल्म के ट्रेलर में कश्मीर की जटिल सच्चाइयों की झलक दिखाई गई थी। ये भावनाओं और एक्शन से भरपूर था। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। ये 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है।