7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की ‘कृष-4’ में लौटेगा जादू, इस थीम पर बेस्ड होगी फिल्म

Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी कृष-4 की लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इसमें जादू की वापसी हो रही और क्या होगा खास जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
krrish-4-update-hrithik-roshan-movie-kahani-timeline-jadoo-comeback

कृष-4 मूवी

Krrish 4 Update: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी कृष की चौथी फिल्म ‘कृष 4’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस बार खास बात ये है कि ऋतिक रोशन खुद निर्देशन की जिम्मेदारी निभाएंगे और यशराज फिल्म्स इस फिल्म के प्रोडक्शन पार्टनर होंगे।

कैसी होगी कृष-4 की कहानी

इसकी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृष 4 की कहानी टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। ये फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि अब कहानी सिर्फ सुपरहीरो की नहीं बल्कि साइंस फिक्शन एडवेंचर की होगी।

यह भी पढ़ें: थप्पड़ विवाद: ‘मैंने सोचा आमिर खान टूट जाएंगे… लेकिन नहीं!’ राहुल भट्ट ने शेयर किया किस्सा

जादू की वापसी होगी

कृष-4 फिल्म में सबसे रोमांचक पहलुओं में से एक होगा ‘जादू’ की वापसी। वही एलियन जिससे कहानी की शुरुआत हुई थी 'कोई मिल गया' फिल्म में। ये अब तक साफ नहीं है कि फिल्म में पुराने किरदार जैसे कृष की मां या रोहित मेहरा की वापसी होगी या नहीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ पुराने पात्र टाइम ट्रैवल के जरिए फिर नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Pooja Bhatt को सगे भाई ने बताया ‘सेक्स सिंबल’, सौतेली बहन आलिया भट्ट को कहा ‘पानी कम चाय’

नए सुपरहीरो की तैयारी

ऐसा भी हिंट मिला है कि ऋतिक रोशन अब धीरे-धीरे कृष की भूमिका किसी नए एक्टर को सौंपने की सोच रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का अंत ओपन एंडेड होगा, ताकि भविष्य में फ्रेंचाइजी को नए चेहरे के साथ आगे बढ़ाया जा सके। यानी आने वाले समय में नया सुपरहीरो देखने को मिल सकता है।

फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?

फिल्म को लेकर 2026 की पहली तिमाही में शूटिंग शुरू करने की योजना है। इससे पहले कहानी, VFX और बाकी क्रिएटिव कामों पर तेजी से तैयारी हो रही है। इससे जुड़े एक सोर्स ने कहा-“ऋतिक और राकेश रोशन ने 'कृष' गाथा के अगले अध्याय की अवधारणा बनाने में कई साल बिताए हैं और आखिरकार उन्होंने एक ऐसी कहानी पर ध्यान केंद्रित किया है जो दिमाग को झकझोरने वाली और अभूतपूर्व दोनों है। ये फिल्म भारतीय सिनेमा में पहले देखी गई किसी भी चीज से अलग एक साइंस फिक्शन ड्रामा होगी।”