
आमिर खान और राहुल भट्ट
Aamir Khan Movie: बॉलीवुड स्टार आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर और पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में आमिर खान को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि जब वो लुधियाना में फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी आमिर का एक बयान वायरल हो गया था-“मैं देश में असुरक्षित महसूस करता हूं...”
इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें थप्पड़ जड़ने पर 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया था। इसके बाद आमिर खान का कैसा हाल था ये राहुल ने बताया है।
राहुल भट्ट ने बताया कि इस बयान से माहौल तनावपूर्ण हो गया। होटल के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हो गए और कुछ स्थानीय लोगों ने तो ये तक कह दिया कि जो भी आमिर को थप्पड़ मारेगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
राहुल ने बताया कि इतनी तनावपूर्ण स्थिति में भी आमिर ने न अपना डाइट प्लान तोड़ा, न धूम्रपान किया, न शराब पी और न ही मनोबल गिरने दिया। उन्होंने पूरी तरह डेडिकेटेड और प्रोफेशनल रवैया अपनाया। उन्होंने कहा-"मैंने सोचा था शायद वो आइसक्रीम खा लेंगे या डाइट छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।"
राहुल ने बताया कि आमिर ने उन्हें शांति से कहा-“ये सब एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा। मैंने पहले भी ये देखा है।”
राहुल ने कहा उनका ये बयान आमिर की मानसिक मजबूती और अनुभव को दर्शाता है। उस समय BSF सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे, लेकिन आमिर पूरी तरह नियमित वर्कआउट और सख्त डाइट रूटीन में बने रहे। वो सुबह-सुबह जिम पहुंच जाते थे।
आमिर खान हमेशा अपने काम और भूमिका के प्रति 100% समर्पित रहते हैं। 'दंगल' के लिए उन्होंने असली पहलवान की तरह बॉडी बनाई और इस दौरान कोई भी बाहरी दबाव उन्हें नहीं रोक पाया। इसलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।
Updated on:
23 Apr 2025 06:15 pm
Published on:
23 Apr 2025 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
