बॉलीवुड

गुरु रंधावा के साथ हुआ हादसा, सिर पर लगी गहरी चोट

Guru Randhawa Injured: फेमस सिंगर गुरु रंधावा बुरी तरह घायल हो गए हैं। आनन-फानन में उन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Feb 23, 2025
Guru Randhawa Hospitalized

Guru Randhawa Injury: देश के जाने-माने पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा चोटिल हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन में एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उन्हें हॉस्पिटल के बेड पर लेटे देखा जा सकता है।

शूटिंग के दौरान हुए घायल

जानकारी के मुताबिक अभिनेता-गायक गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। रविवार को अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने (Guru Randhawa) बताया कि पहले स्टंट पर ही उन्हें यह चोट लग गई। एक्शन करना मुश्किल है लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए खूब मेहनत करेंगे।

अस्पताल के बेड पर लेटे हुए रंधावा ने प्रशंसकों को चोट लगने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सर्वाइकल कॉलर लगाए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने थंब्स अप भी किया।

अभिनेता ने बताया कि चोट लगने के बाद भी उनका हौसला टूटा नहीं, वह बरकरार है। उन्होंने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद।”

अभिनेता ने अपने दर्द की ओर इशारा करते हुए बताया कि वास्तव में एक्शन काफी मुश्किल काम है। उन्होंने लिखा, “एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं खूब मेहनत करूंगा।”

प्रशंसकों और फ़िल्मी सितारों ने जल्द ठीक होने की कामना

रंधावा की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए लिखा, "क्या?" गायक मिका सिंह ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ।" अनुपम खेर ने लिखा, "आप अच्छे इंसान हैं। जल्द ठीक हो जाएंगे।" ओरी ने इस खबर पर चिंता जताते हुए जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाओ।"

रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की कामना करते हुए अभिनेत्री-गायिका इला अरुण ने लिखा, "आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। आई लव यू। आप हमारे लिए बहुत अनमोल हैं पुत्तर जी, भगवान आपका भला करें शुभकामनाएं।" पुलकित सम्राट ने लिखा, "वीरे जल्दी ठीक हो जा।" वहीं, गायक सचेत टंडन ने लिखा, "जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।"
कॉमेडियन भारती सिंह ने भी रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना करते हुए कहा, "भाई जल्दी स्वस्थ हो जाओ।"

Also Read
View All

अगली खबर