बॉलीवुड

‘तलाक के बाद टूटी ईशा देओल को हेमा मालिनी ने दी सलाह, बोलीं- रोमांस कभी…

ईशा देओल ने अपने तलाक के बाद की जिंदगी पर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें संभाला और समझाया। साथ ही उन्हें एक सलाह भी दे।

2 min read
Mar 20, 2025
Hema malini suggestion Esha Deol

Esha Deol On Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल के तलाक को काफी समय बीत चुका है। वह अपनी जिंदगी अपनी 2 बेटियों के साथ गुजार रही हैं। तलाक के बाद टूट चुकी ईशा देओल ने अपनी आगे की जिंदगी को लेकर कई बातें की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें तलाक के बाद संभाला। साथ भी उन्होंने ईशा को बताया कि रोमांस कितना जरूरी है। ईशा देओल ने कहा कि वह हर चीज में अपनी मां को फॉलो करती हैं। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलती हैं।

ईशा देओल ने बताया तलाक के बाद का एक्सपीरियंस (Esha Deol On Divorce)

ईशा देओल ने 'द क्विंट' को दिए इंटरव्यू में दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा, "हर बेटी के लिए उसकी मां और मां के लिए उनकी बेटी बेहद जरूरी होती हैं। मुझे लगता है कि हर मां अपनी बेटी को ये आवश्य सिखाती है कि अपनी अलग पहचान बनाओ। मेरी मम्मा ने भी हमें यही सिखाया है। उनका हमेशा यही कहना है कि तुमने कड़ी मेहनत की है। नाम कमाया है तुम्हारा भी एक प्रोफेशन है। भले ही नाम न कमाया हो, लेकिन तुम्हारा काम तुम्हारे लिए जरूरी होना चाहिए। उसे कभी मत छोड़ना। कोशिश करते रहो और काम करते रहो।"

उसे कभी छोड़ना नहीं (Esha Deol Hema Malini)

ईशा देओल ने आगे कहा, "मम्मा हमेशा कहती है कि तुम भले ही करोड़पति से शादी क्यों न कर लो, लेकिन आर्थिक रूप से हमेशा स्वतंत्र रहो। जब कोई भी औरत फाइनेंशियली स्ट्रांग होती है तो वही बहादुर होती है। साथ ही मम्मा ने मुझे एक और प्यारी बात बताई है कि हम हमारी जिंदगी में बहुत काम करते है, खुद की देखभाल भी करते हैं, लेकिन रोमांस को पीछे छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा है कि जिंदगी में कभी रोमांस खत्म नहीं होना चाहिए। रोमांस ही है जिसकी वजह से आपके पेट में बटरफ्लाई उड़ने लगती है। ये वो प्यारा एहसास है जिसे हम महसूस करना चाहते हैं। उनकी ये सलाह मेरे दिमाग में है, लेकिन मैंने अभी तक इस पर अमल नहीं किया है। बता दें, ईशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक पिछले साल 2024 में हुआ था। उन्होंने अपनी 12 साल की शादी खत्म कर पति से अलग होने का फैसला किया था।

Also Read
View All

अगली खबर