बॉलीवुड

Housefull 5 Box Office Collection Day 3: ‘हाउसफुल 5’ की संडे को आई आंधी,’रेड 2′ और ‘जाट’ को पछाड़कर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

Housefull 5 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने तीसरे दिन छप्परफाड़ कमाई कर डाली है। जाट और रेड 2 जैसी फिल्मों को मात देते हुए रिकॉर्ड बना डाले हैं।

2 min read
Jun 09, 2025
Housefull 5 made a strong collection on its third day.

Housefull 5 Collection Day 3: इन दिनों थिएटर में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 गदर मचा रही है। फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। कॉमेडी-थ्रिलर हाउसफुल 5 दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है। इसका बड़ा सबूत इसके 3 दिन का कलेक्शन है। जो लगभग 90 करोड़ हो गया है। फिल्म को अलग बनाने के लिए मेकर्स ने जबरदस्त स्ट्रेटजी के साथ दो क्लाईमैक्स डाल दिए हैं। हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी। जहां पूरी फिल्म सेम है वहीं आखिरी 10 मिनट में अलग स्टोरी है। आइये अब जानते हैं फिल्म ने संडे को कैसा कलेक्शन किया है और किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है...

हाउसफुल 5 ने रिलीज के तीसरे दिन उड़ाया गर्दा (Housefull 5 Box Office Collection Day 3)

इस साल 2025 में अक्षय की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। साल की शुरुआत में स्काई फोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। केसरी चैप्टर 2 की भी खूब तारीफ हुई लेकिन ये दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन नहीं कर पाईं थी, लेकिन हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों धूम मचा दी जिसकी उम्मीद थी वही हुआ। फिल्म ने दस्तक दी है और सुपरहिट की कैटेगरी में आ गई। इस फिल्म ने अक्षय के डूबते करियर को नई उड़ान दे दी। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी 8 जून संडे को 32 करोड़ रुपये का तूफानी कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 87 करोड़ रुपये हो गया है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 124  करोड़ रुपये
Day 231 करोड़ रुपये
Day 332 करोड़ रुपये
Total87 करोड़ रुपये

2025 की इन फिल्मों को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड (Housefull 5 Weekend Collection)

हाउसफुल 5 को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग वीकेंड पर जबरदस्त तेजी दिखाते हुए फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है साथ ही इसने छावा को छोड़कर साल 2025 की सभी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है। इस फिल्म ने अब साल की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिन फिल्मों को मात दी है वे हैं…

  • छावा- 121 करोड़ रुपये
  • हाउसफुल 5- 87 करोड़ रुपये
  • सिकंदर – 86.44 करोड़ रुपये
  • रेड 2- 73.83 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स- 73.2 करोड़ रुपये
  • जाट- 40.62 करोड़ रुपये
  • केसरी चैप्टर 2- 29.62 करोड़ रुपये
  • भूल चूक माफ- 28.71 करोड़ रुपये
  • गेम चेंजर (हिंदी)- 26.59 करोड़ रुपये
  • देवा- 19.43 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम (री रिलीज)- 16 करोड़ रुपये

हाउसफुल 5 बनी है एक बड़े बजट तले

फिल्म हाउसफुल 5 का बजट कथित तौर पर 225 करोड़ बताया जा रहा है। जिसमें प्रमोशनल और एड भी शामिल हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और तरुण मनसुखानी ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चंकी पांडे सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

Published on:
09 Jun 2025 08:16 am
Also Read
View All

अगली खबर