बॉलीवुड

इब्राहिम अली खान के पोस्ट पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने किया खास कमेंट, हो गया वायरल

Ibrahim Ali Khan Post: इब्राहिम अली खान के एक पोस्ट पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड कही जाने वाली पलक तिवारी ने रिएक्शन दिया है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Jul 17, 2025
इब्राहिम अली खान की फोटो पर पलक तिवारी ने किया कमेंट

Ibrahim Ali Khan Instagram: इंब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। दोनों को पावर कपल कहा जाता है, लेकिन कभी पलक और इब्राहिम ने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया। दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त कहते हैं। अब इसी बीच इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ के बाद नई फिल्म की BTS तस्वीरें शेयर की हैं। जिस पर पलक तिवारी ने कमेंट किया है।

ये भी पढ़ें

Sidhu Moosewala Live Performance: मरने के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला देंगे लाइव परफॉर्मेंस, करेंगे वर्ल्ड टूर, जानिए कैसे

इब्राहिम अली खान ने पोस्ट की नई फिल्म की तस्वीरें (Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari)

इब्राहिम अली खान जल्द फिल्म ‘सरजमीं’ में नजर आने वाले हैं। रिलीज से पहले इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सरजमीं’ की तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में इब्राहिम सेना की वर्दी पहने बंदूक चलाते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ तस्वीरें फिल्म के सेट के दौरान की हैं, जिनमें सिर्फ पेड़ और आसमान दिख रहा है। इस दौरान इब्राहिम ने कई सेल्फी भी पोस्ट की हैं। जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

इब्राहिम अली खान की पोस्ट पर फैंस कर रहे फैंस (Ibrahim Ali Khan post Palak Tiwari Comment)

इब्राहिम की फोटो देख फैंस ने उन्हें अपने पापा सैफ की कार्बन कॉपी बताया है। इस बीच एक कमेंट जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो था पलक तिवारी का। पलक तिवारी का नाम काफी लंबे वक्त से इब्राहिम के साथ जोड़ा जा रहा है। पलक ने कमेंट में सिर्फ स्टार वाला इमोजी बनाकर इब्राहिम को स्टार बताया है। इसके बाद हर कोई एक बार फिर दोनों के रिश्ते को कंफर्म करता नजर आ रहा है।

इब्राहिम अली की जल्द आ रही नई फिल्म सरजमीं (Ibrahim Ali Khan New Movie)

बता दें, इब्राहिम अली की नई फिल्म ‘सरजमीं’ की बात करें तो इसमें इब्राहिम के साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी आतंकवाद पर आधारित हो सकती है। फिल्म में इब्राहिम काजोल के बेटे बने हैं। बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित ‘सरजमीं’ 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। उससे पहले ही ये फिल्म चर्चाओं में हैं।

ये भी पढ़ें

सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने जीजा जहीर इकबाल को लेकर तोड़ी चुप्पी , बोले- मेरे मन में…

Updated on:
17 Jul 2025 10:09 am
Published on:
17 Jul 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर