बॉलीवुड

Ishq 2: पर्दे पर फिर दिखेगी अजय देवगन-आमिर खान की जोड़ी, क्या ‘इश्क-2’ पर शुरू हुआ काम?

Ishq 2 Update: अजय देवगन और आमिर खान ने एक इवेंट में इश्क के सीक्वल पर चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Nov 10, 2024

Ishq 2 Update: 1997 में आई फिल्म इश्क में आमिर खान और अजय देवगन की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी। काजोल और जूही चावला ने भी इसमें कमाल की एक्टिंग की थी।

हाल ही एक कार्यक्रम में आमिर और अजय ने भाग लिया और फिल्म के सीक्वल यानी इश्क 2 में अभिनय करने की इच्छा जाहिर की। इसके साथ ही अपनी इस हिट फिल्म की शूटिंग की कुछ शानदार यादें साझा कीं।

मिलाप जावेरी की अगली फिल्म दरअसल, अजय देवगन और आमिर खान मुंबई में मिलाप जावेरी की अगली फिल्म तेरा यार हूं मैं के मुहूर्त समारोह में शामिल हुए। इसका निर्माण फिल्म निर्माता इंद्र कुमार ने किया है, जिन्होंने 1997 में उनकी फिल्म इश्क का निर्देशन किया था।

आमिर खान और अजय देवगन

लंबे अरसे के बाद आमिर खान और अजय देवगन साथ दिखे तो इश्क मूवी की बातें होने लगीं। यहां सिंघम अगेन स्टार अजय ने कहा- "मैं उनसे बस यही कह रहा था कि हमने इश्क के सेट पर बहुत मज़ा किया, हमें एक और फिल्म करनी चाहिए।"

आमिर खान ने अभिनेता से सहमति जताते हुए कहा- "हमें एक और फिल्म करनी चाहिए यार।" उनके बयानों के साथ ही ये अटकलें लगने लगीं कि क्या इश्क-2 पर काम शुरू हो गया है। मगर इसका अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

यहां आमिर खान ने 1997 की फिल्म में एक चिम्पांजी से जुड़े विशेष सीन के शूटिंग को याद किया। उन्होंने बताया कि उन पर पर्दे के पीछे जानवर ने हमला किया था और अजय ने उन्हें बचाया था।

सिंघम अगेन

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन हाल ही में सिंघम अगेन में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कई अन्य कलाकारों के साथ नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Published on:
10 Nov 2024 03:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर