8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को दिया नया शॉर्ट नाम, आखिर क्यों?

Nushrratt Bharuccha: ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को एक नया नाम दिया है। इसकी वजह भी एक्ट्रेस ने बताई है।

3 min read
Google source verification
Nushrratt Bharuccha reveals her new personalised name know why

Nushrratt Bharuccha: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को नया नाम 'कोल' दिया है। ऐसा उन्होंने क्यों किया है ये भी समझाया है।

इंस्टा स्टोरी में शेयर किया नया नाम

नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गोवा में एक परफॉरमेंस के लिए मेकअप करवा रही हैं। क्लिप में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, “मैं रोना चाहती हूं.. मैं 48 घंटों से सोई नहीं हूं और मैं यहां गोवा में हूं और मुझे लगा कि मैं झपकी ले पाऊंगी और तैयार होने से पहले सो पाऊंगी, लेकिन नहीं, अब इवेंट को प्रीपोंड (तय समय से पहले) कर दिया गया है।”

यह भी पढ़ें: पहली बार सामने आया सिद्धू मूसेवाला के भाई का चेहरा, जानिए किससे है मिलता

नुसरत भरूचा का नया शॉर्ट नेम

उन्होंने कहा, “मुझे अपने कॉल टाइम से 2 घंटे पहले परफॉर्म करना है। इसलिए मैंने खाना भी नहीं खाया है और मैं तैयार हो रही हूं...मैं यह नहीं कर सकती। मैं सोना चाहती हूं।” उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, “मेरा नया पर्सनल शॉर्ट नेम 'कोल क्राइंग ऑउट लाउड!!"

यह भी पढ़ें: Nitin Kumar Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर की मौत, कई सालों से थे डिप्रेशन में

दिवाली के बाद खराब हो गई थी तबियत

पिछले सप्ताह, एक्ट्रेस ने दीपावली मनाते हुए एक हेल्थ अपडेट पोस्ट शेयर किया और कहा कि वह अस्वस्थ हैं क्योंकि उन्हें बुखार, शरीर में दर्द और “आंखों में संक्रमण है।” नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक कार सेल्फी शेयर की और बताया कि बीमार होने के बावजूद वह खुद को 'घसीटकर' मीटिंग में ले गईं।

यह भी पढ़ें: Kamariya Lollypop: ‘राजाराम’ का नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज, खेसारी लाल यादव और नम्रता का जबर डांस नंबर

कैप्शन में लिखा था, “दीपावली के बाद की स्थिति, सर्दी, बुखार, खांसी, शरीर में दर्द और.. कुछ आंखों का संक्रमण! फिर भी किसी तरह खुद को मीटिंग में ले जा रही हूं!”

नुसरत भरूचा की फिल्में

नुसरत के बारे में बात करें तो, 2002 के टेलीविजन शो 'किट्टी पार्टी' से एक्टिंग शुरू की। उन्हें 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। वह 'कल किसने देखा', 'ताज महल', 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पहली बार नताशा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा बेटा…

इसके बाद नुसरत लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी बडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में दिखाई दीं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, रायो एस बखिरता, सोनाली सहगल और इशिता ने एक्टिंग की थी।

उन्होंने 'आकाश वाणी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग', 'अजीब दास्तां', 'छोरी', 'हुड़दंग', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'छत्रपति' में काम किया है। 39 वर्षीय एक्ट्रेस को आखिरी बार प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'अकेली' में देखा गया था।

यह भी पढ़ें: Toxic Update: यश की ‘टॉक्सिक’ होगी ब्लॉकबस्टर, इस हॉलीवुड डायरेक्टर से मिलाया हाथ

नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म

उनकी अगली फिल्म विशाल फुरिया की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' है। फिल्म की शुरुआत वहीं से होती है, जहां 2021 में रिलीज हुई पहली किस्त खत्म हुई थी। हॉरर सीक्वल की कास्ट में अभिनेत्री सोहा अली खान भी शामिल हो गई हैं। 'छोरी' मराठी भाषा की 2017 की फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक थी। इसमें मीता वशिष्ठ, राजेश जैस और सौरभ गोयल भी हैं।