बॉलीवुड

ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाते लड़के पर सिंगर बादशाह का फूटा गुस्सा, बोले- उसके चेहरे पर…

ISKCON Temple: इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में चिकन खाते लड़के पर रैपर बादशाह ने पोस्ट किया है। उन्होंने अपना गुस्सा उस शख्स पर उतारा है।

2 min read
Jul 21, 2025
Man eats chicken inside ISKCON temple

Man Eat Non Veg in ISKCON Temple: इस्कॉन मंदिर जहां चिकन खाना तो दूर लोग नाम भी नहीं लेते। उसी के शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट मे एक आदमी को चिकन खाते देखा गया। जो खुद भी खा रहा था और वहां मौजूद लोगों को ऑफर भी कर रहा था। अब इस चिकन खाते व्यक्ति के वायरल वीडियो पर जहां सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है वहीं बॉलीवुड के फेमस सिंगर और रैपर बादशाह का भी गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें

राजा- सोनम रघुवंशी पर बनेगी फिल्म? मेघालय हत्याकांड पर फेमस एक्टर ने दिखाई गहरी रुचि

चिकन खाते लड़के के वीडियो पर बादशाह ने निकाली भड़ास (Badshah Tweet On ISKCON Temple Chicken boy)

बता दें कि जिस लड़के का चिकन खाते वीडियो वायरल हुआ है वह अफ्रीकी है और वह KFC मील लेकर इस्कॉन के रेस्टोरेंट में घुसा और वहां सभी श्रद्धालुओं के सामने खुलेआम चिकन खाने लगा। इस्कॉन शाकाहारी रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल होते ही बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो पर गुस्सा निकाला। उन्होंने लिखा, "मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा। यार, मुर्गे की नहीं, बल्कि उस चेहरे पर (चप्पल) की भूख थी। सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे आप नहीं समझते।”

इस्कॉन मंदिर में चिकन खाने लगा लड़का

यह वीडियो लंदन का बताया जा रहा है इसमें यह भी सामने आया है कि अफ्रीकन-ब्रिटिश शख्स जान बूझकर इस्कॉन के 'गोविंद' रेस्टोरेंट में घुसता है और पूछता है क्या यह एक वीगन रेस्त्रां है? हां में जवाब मिलने पर यह शख्स फिर पूछता है कि इसका मतलब यहां कोई मीट वगैरह नहीं है? इस पर काउंटर पर खड़ी औरतें बताती हैं कि यहां ना ही मीट मिलता है, ना ही प्याज और ना ही लहसुन। शख्स हंसता है और फिर एक प्लास्टिक बैग से KFC का डिब्बा निकालकर वहीं काउंटर पर खड़ा होकर मीट खाने लगता है। यह शख्स तब तक रेस्त्रां से बाहर नहीं जाता, जब तक सिक्योरिटी को नहीं बुलाया जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की एक्शन लेने की मांग

कई लोगों ने इस व्यक्ति के दुर्व्यवहार की निंदा की है और उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आखिर कब तक हमारे धर्म के साथ ऐसा होता रहेगा। क्यों हमारे धर्म को निशाना बनाया जाता है। हर कोई इस व्यक्ति और उसकी हरकतों पर अपनी गुस्सा निकाल रहा है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें

Chandra Barot Death: डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, इस गंभीर बीमारी के कारण तोड़ा दम

Published on:
21 Jul 2025 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर