बॉलीवुड

Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय- अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन होगी रिलीज

Jolly LLB 3 Release Date: फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। फिल्म कब रिलीज होगी उसकी डेट भी कंफर्म हो गई है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2024
'जॉली एलएलबी 3' रिलीज डेट

Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी का पार्ट 3' आने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब धमाल मचाएगी उसकी डेट भी सामने आ गई है। अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट लाया गया। इसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। जिसकी रिलीज डेट सुनकर फैंस भी खुश होने वाले हैं।

फिल्म 'जॉली एलएलबी का पार्ट 3' हुआ कंफर्म (Jolly LLB 3 Release Date)

‘जॉली एलएलबी 3’ के हर पार्ट को फैंस का बखूबी प्यार मिला है। इसके दोनों पार्ट देखने के बाद फैंस चाहते थे कि इसका तीसरा पार्ट भी जल्द बने। अब वो सब पूरा हो गया है। बता दें, फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में अगले साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी नई फिल्म को लेकर 2025 में धमाल मचाएंगे।

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नजर आएंगे। मेकर्स को उम्मीद है कि पार्ट 3 भी पहले दोनों पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

Published on:
27 Jul 2024 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर