कंगना रनौत के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। इसका हिंट उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दे दिया है।
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' को लेकर पिछले दिनों काफी सुर्खियों में थीं। अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक और खबर सामने निकल कर आई है। कंगना रनौत के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। एक्ट्रेस ने इसका हिंट खुद ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दे दिया है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की सगाई की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी हैं। वह अपनी लगभग हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने घर में होने वाली शादी को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ले भाई तेरा भी हो गया काम, सबसे छोटा है, लेकिन शादी की सबसे जल्दी।’
बता दें कंगना रनौत के छोटे भाई घोड़ी चढ़ने वाले हैं। हाल ही में उनकी सगाई हुई है। इस खास मौके पर कंगना रनौत ने सगाई की चार फोटो पोस्ट की है।