बॉलीवुड

KBC 16: अमिताभ बच्चन ने चुपके से रात में की शूटिंग, खाए बिजली के झटके, आज भी हिट हैं मूवी और गाने

KBC 16 Amitabh Bachchan: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक मूवी की शूटिंग के दौरान लगे थे बिजली के झटके।

2 min read
Sep 26, 2024

Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के लोकप्रिय क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में हॉट सीट पर मध्य प्रदेश के प्रतियोगी स्वप्न चतुर्वेदी विराजमान नजर आए।

स्वप्न ने बताया कि 'याराना' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को वो बार-बार देख सकते हैं। अमिताभ ने भी फिर फिल्म 'याराना' का दिलचस्प किस्सा साझा किया।

इस गाने की शूटिंग के समय लगे थे बिजली के झटके

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘याराना’ के सॉन्ग 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग के समय बिजली के झटके लगे थे। उन्होंने बताया ‘याराना’ का गाना 'सारा जमाना' को स्टेडियम में शूट करने का आइडिया भी उन्हीं का था।

शूटिंग बंद करने को हुए मजबूर

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम नया खुला था और वो स्टेडियम भी काफी बड़ा था, उस समय 50 हजार से 60 हजार लोग शूटिंग देखने आए थे। इतने लोगों के आने से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वो शूटिंग बंद करने को मजबूर हो गए और मुंबई वापस लौट गए।

चुपके से रात में पूरी की शूटिंग

अमिताभ ने बताया कि बाद में बिना किसी डिस्कशन के वो दोबारा कोलकाता लौटे और चुपचाप से रात को गाने की शूटिंग पूरी की। बिग बी ने कहा- ‘उस समय तकनीक इतनी एडवांस नहीं थी। जैकेट में लगी लाइट्स को एक तार से मेन स्विच बोर्ड में प्लग किया गया था। जैसे ही प्लग ऑन होता था मैं डांस करने लग जाता था। मुझे बिजली के झटके लग रहे थे।’

Also Read
View All

अगली खबर