Krrish 4 Direct Hrithik Roshan: फिल्म ‘कृष 4’ पर जल्द काम शुरू होने वाला है। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ऋतिक रोशन ने एक बड़ी कमान संभालने का ऐलान किया है।
Krrish 4 will Direct Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के पिछले 3 पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे अब कृष के चौथे पार्ट का भी ऐलान हो गया है। फैंस इस खबर से बेहद खुश होने वाले हैं कि ऋतिक रोशन कृष 4 को डायरेक्ट करेंगे। जी हां! कृष 4 सुपरस्टार ऋतिक की पहली फिल्म होगी जिसके वह खुद निर्देशक होंगे। वहीं, इस फिल्म को राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। अब खबर है कि अगर 'कृष 4' को ऋतिक डायरेक्ट करेंगे तो फिल्म में हीरो कौन होगा? आइये जानते हैं…
फिल्म ‘कृष 4’ और ऋतिक रोशन के डायरेक्शन को लेकर खुद उनके पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा,"डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म #कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहे हैं। शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में तुम्हें सफलता की शुभकामनाएं!” इसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी खुश हो गए हैं। वहीं, इस पोस्ट पर यूजर्स के अलावा ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद ने दिल वाली इमोजी के साथ टिप्पणी की है।
बता दें, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म ‘कृष’ जिसकी शुरुआत 2003 में कोई मिल गया से हुई थी। इसके बाद ‘कृष 2’ साल 2013 में आई थी। अब ‘कृष’ का प्री-प्रोडक्शन जोरो शोरो से चल रहा है। क्योंकि फिल्म 2026 की शुरूआत में फ्लोर पर ले आने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, अब खबर है कि इस फिल्म के हर पार्ट में ऋतिक रोशन ही मुख्य भूमिका में रहे हैं, लेकिन अब डायरेक्शन के साथ क्या ऋतिक रोशन फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे? या कोई नया एक्टर इसमें मुख्य किरदार निभाएगा। इसका आधिकारिक तौर पर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।