Stars Hospital Behavior: स्टार्स को भी कभी न कभी अस्पताल जाना होता है। उस दौरान वो कैसे व्यवहार करते हैं इसके बारे में पता चला है। कौन सही रहता है या कौन नाराजगी जताता चलिए आपको बताते हैं।
Stars Hospital Behavior: मुंबई का लीलावती अस्पताल वर्ल्ड फेमस है। यहां इलाज तो उम्दा होता ही है साथ में बॉलीवुड सेलेब्स भी यहां आते रहते हैं। जब भी उन्हें इलाज की जरूरत होती है तो अक्सर वो इसी अस्पताल का रुख करते हैं।
इस दौरान सेलेब्स का कैसा बर्ताव होता है, वो कैसे स्टॉफ आदि से व्यवहार करते हैं। इसका पता हाल ही में चला है। इस अस्पताल में काम कर चुकी डाइटिशियन ख्याति रुपाणी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सितारों से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें शेयर कीं।
उन्होंने बताया कि कैसे ऋषि कपूर, सैफ अली खान और अमिताभ बच्चन ने अस्पताल में इलाज के दौरान अलग-अलग तरह का व्यवहार किया।
रुपाणी ने बताया कि लेट एक्टर ऋषि कपूर को अस्पताल में नॉनवेज खाना नहीं मिलना बहुत खल गया। चूंकि लीलावती एक शुद्ध शाकाहारी हॉस्पिटल है, उन्हें मनपसंद खाना नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा-“ऋषि जी बहुत इरिटेट थे। उन्होंने खाने में बार-बार नखरे किए। श्रीमती नीतू कपूर बार-बार कहती थीं, ‘इन्हें ये मत दो, गुलाब जामुन क्यों दिया?’”
ख्याति ने कहा कि वो उन्हें खुश करने की हर कोशिश करती थीं, लेकिन ऋषि जी फिर भी नाराज ही रहे।
उन्होंने बताया कि सैफ अली खान जब एंजियोप्लास्टी के लिए भर्ती हुए थे, तब उनकी डिमांड थी मीठे की। ख्याति ने कहा-“मैंने उन्हें समझाया कि आप अभी-अभी हार्ट सर्जरी से निकले हैं, लेकिन उन्होंने जिद की। फिर हमने कस्टर्ड और जेली से काम चलाया।”
ख्याति से जब पूछा गया कि सबसे अच्छा व्यवहार किस स्टार का रहा, तो उन्होंने बिना झिझक अमिताभ बच्चन का नाम लिया। उन्होंने कहा-“तेजी बच्चन जी (अमिताभ बच्चन की मां) 11 महीने अस्पताल में भर्ती थीं। बिग बी हमेशा स्टाफ से बहुत सम्मानजनक और विनम्र तरीके से बात करते थे।”
ख्याति ने बताया कि इतने लंबे इलाज के दौरान कभी-कभी खाना देने में देरी होती थी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी गुस्सा नहीं किया, बल्कि वो सहानुभूति से पेश आते थे।