Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स को लेकर कहा है कि पहले लोग एडल्ड कंटेंट देखने के लिए सिनेमा जाते थे और अब हर चीज फोन पर ही उपलब्ध है।
Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर आलिया भट्ट के पिता ने एडल्ड कंटेंट को लेकर बात की। उनका मानना है कि पहले के जमाने में दर्शकों को एडल्ट सीन देखने के लिए सिनेमाघर जाना पड़ता था, जबकि आज के समय में ऐसा नहीं है। इस समय इंटरनेट का दौर है। हर सेकंड फोन में बोल्ड फोटोज आ जाती हैं। पहले के समय में बोल्ड सीन्स को लेकर लोगों का आकर्षण अलग था जो देखने के लिए लोगों को थिएटर का रुख करना पड़ता था।
महेश भट्ट ने दीपक तिजोरी की अपकमिंग फिल्म टिप्सी के ट्रेलर लॉन्च पर बोल्ड कंटेंट को लेकर बात कही। उन्होंने कहा, "पहले सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगी रहती थी। हर कोई एडल्ड सीन देखने के लिए जाया करता था। अब ऐसा नहीं है अब इंटरनेट पर हर चीज आसानी से मिल रही है। सेक्सुअल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। आप वह देख सकते हैं जो आप देखना चाहते हैं।
महेश भट्ट ने आगे कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को अच्छी च्वाइस यानी उनकी पसंद की फिल्में और वेब सीरीज मिल जाती हैं। थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, हॉरर, हर जॉनर की फिल्में, सीरीज और एडल्ट कंटेंट अब फोन में देखे जा सकते हैं।