Monalisa Instagram Video: वायरल गर्ल मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के चरित्र पर चुप्पी तोड़ी है।
Monalisa Viral Girl: महाकुंभ 2025 में फेमस हुई मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो वायरल गर्ल ने खुद शेयर किया है। इसमें मोनालिसा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से डेब्यू कराने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर बात की है। सनोज मिश्रा रेप केस में जेल में हैं। वहीं, कुछ समय पहले मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया था इसमें वह सनोज मिश्रा की तारीफ करती नजर आई थीं। उन्होंने बताया था कि सनोज मिश्रा बेहद अच्छे हैं वह कोई गलत काम नहीं कर सकते। 2 बार वह हमारे घर भी आए हैं। इस वीडियो के बाद मोनालिसा का नाम सनोज मिश्रा के साथ जोड़ा जा रहा था। इसी पूरे मामले पर मोनालिसा ने सफाई दी है और सनोज मिश्रा के कैरेक्टर को लेकर बड़ी बात बोली हैं।
मोनालिसा जब से वायरल हुई हैं वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर घंटे अपनी रिल्स शेयर करती रहती हैं। साथ ही वह पढ़ाई और एक्टिंग के साथ डांस भी सीख रही हैं। अब मोनालिसा ने सनोज मिश्रा के साथ नाम जोड़ने और उनके कैरेक्टर को लेकर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जो उन्होंने 13 अप्रैल को पोस्ट किया था। इसमें वह हाथ जोड़कर लोगों से उनके बारे में बोल रही हैं। मोनालिसा ने वीडियो में कहा, “सोशल मीडिया पर लोगों ने झूठी-झूठी बातें फैला रखी हैं। सनोज मिश्रा जी ऐसे नहीं हैं वह मुझे एक बेटी की तरह मानते हैं और उन्होंने कभी मुझे गलत नजर से देखा भी नहीं है। मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि ऐसी झूठी बातें न फैलाएं।”
बता दें, मोनालिसा के साथ जब से सनोज मिश्रा ने फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, तब से ही वह अक्सर मोनालिसा के साथ ही नजर आते थे। फ्लाइट से इवेंट में लेकर जाना हो या मोनालिसा का पढ़ाई कराना हो, हर चीज खुद सनोज मिश्रा ही करते थे, लेकिन जब से वह जेल गए हैं मोनालिसा का भविष्य अंधकार में जा रहा है फिल्म बंद हो गई है, लेकिन मोनालिसा अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वीडियो शेयर करती रहती है। साथ ही सनोजा मिश्रा को सपोर्ट करती भी दिख रही हैं।