Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने शूटिंग के समय का बड़ा किस्सा सुनाया। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो गए।
Kalki 2898 AD: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन के एक्शन सीन्स फैंस को खूब पसंद आए थे। इस उम्र में भी बिग बी ने जो एक्टिंग की और सीन्स किए वह फैंस को भा गए। अब लगभग 1 साल बाद खुद नाग अश्विन ने कल्कि की शूटिंग के दौरान सेट पर क्या-क्या हुआ उसके बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ सेट पर गंभीर हादसा हो गया था। जिस वजह से हर कोई डर गया था। वह खुद काफी डर गए थे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो भारत क्या बोलेगा? अब हर कोई अश्विन के इस खुलासे के बाद बिग बी को लेकर काफी चिंतित है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने खलबली मचा दी है।
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का फैंस इंतजार कर रहे हैं। जो अनाउंस भी हो चुका है। हर कोई चाहता था कि कल्कि के दूसरे पार्ट में ज्यादा एक्शन देखने को मिले, लेकिन अश्विन के इस बयान के बाद शायद ही अमिताभ बच्चन ज्यादा खतरनाक सीन्स करें। नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन इस जबरदस्त एक्शन फिल्म में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बच्चन सर अभी भी दिल से बच्चे हैं। उन्हें एक्शन फिल्में पसंद हैं। वह असल में हमारे देश के ओजी एक्शन हीरो हैं। जब हमने उन्हें एक्शन सीन्स के बारे में बताया तो मुझे लगता है कि एक्शन के विचार ने ही उन्हें थोड़ा उत्साहित कर दिया था। फिल्म की कहानी पर उन्हें विश्वास था और उसी विश्वास ने उन्हें ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। वह जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और कुछ खास भी। अमिताभ जी और प्रभास दोनों को हमने एक ही समय पर कल्कि के लिए संपर्क किया था।'
नाग अश्विन ने बताया, ”अमिताभ बच्चन शूटिंग करते समय घायल हो गए थे। जब उन्होंने फिल्म में एक कैच पकड़ा, तो वह चोटिल हो गए। हम सोच रहे थे कि भारत अब हमें डांटेगा’और हम सभी डर गए थे। लेकिन बच्चन सर जानते थे कि इसके लिए क्या करना है। खेल में बॉडी डबल्स थे और हमने सुरक्षा का पूरा पालन किया हुआ था। अमिताभ सर ने वही किया जो आवश्यक था क्योंकि उन्हें एक्शन फिल्मों से प्यार है। अमिताभ जी सेट पर हमें अपने पुराने दिनों के एक्शन सीन्स के बारे में भी बताते थे, उन्होंने हमें उन चोटों के बारे में बताया जो उन्हें लगी थीं।” बात करते हुए नाग अश्विन ने बताया कि कल्कि 2898 एडी के सीक्वल पर काम चल रहा है। जो शानदार होने वाली है।