Natasa Instagram: हार्दिक पांड्या से नताशा का रिश्ता हमेशा के लिए टूट चुका है। दोनों के तलाक के बाद आज भी एक्ट्रेस जब कुछ पोस्ट करती हैं तो वह लाइमलाइट में आ ही जाता है।
Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या दोनों का तलाक हो चुका है। कपल ने साल 2024 में अपना तलाक अनाउंस किया और अपने 5 साल के रिश्ते को खत्म कर लिया। नताशा अपने बेटे के साथ मुंबई में ही रहती है और अपने काम पर फोकस कर रही हैं। जब कपल का तलाक हुआ था उस समय नताशा कई दर्दभरे पोस्ट और कोट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। अब एक बार फिर नताशा ने दुश्मन, मन और ध्यान को लेकर एक पोस्ट किया है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या से जोड़ रहे हैं।
नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक और अपने बेटे अगस्त्य के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब इसी बीच नताशा ने एक पोस्ट किया है इसमें उन्होंने बताया है कि दुश्मन कौन होता है और कहां होता है। नताशा ने पोस्ट में लिखा, “दुश्मन वहां नहीं हैं जहां आप हो। दुश्मन उस जगह पर होता है जहां आप जा रहे हो। दुश्मन उस भविष्य को देखता है जिसमें आपने अभी तक एक कदम भी नहीं रखा है। इसलिए वह आपके मन, आपके ध्यान, आपकी भावनाओं को टारगेट करता है। वह चाहता है कि आप कुछ बनने से पहले ही हार मान लो। भगवान भी हमेशा कहते हैं। जो आपके अंदर है वह उस चीज से अधिक शक्तिशाली है। ये आपको देखना है अब।" अब यूजर्स नताशा के इस पोस्ट को पढ़कर कह रहे हैं कि नताशा शायद डर को दुश्मन बता रही है। वहीं, कई यूजर्स इसे इसे हार्दिक पांड्या से मिला रहे हैं।
बता दें, नताशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और बताया था कि वह अब एक बार फिर प्यार के लिए तैयार हैं। वह तलाक के बाद मूवऑन करना चाहती हैं। नए एक्सपीरियंस को फेस करना चाहती हैं, लेकिन नताशा इस समय केवल अपने काम पर फोकस कर रही हैं। वह मॉडलिंग कर रही हैं। कुछ समय पहले नताशा का मॉडलिंग करते वीडियो भी आया था और उसे लोगों ने पसंद भी किया था।