Natasa Stankovic Instagram: एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने वेलेंटाइन डे पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देख उनके फैंस हैरान हैं। वो तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि ये किसके बारे में बात कर रही हैं।
Natasa Stankovic Instagram Latest post: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद दोनों लंबे अरसे तक सुर्खियों में रहे। डाइवोर्स के बाद नताशा का पहला वैलेंटाइन डे है।
इस मौके पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है इंस्टाग्राम पर अब वो पोस्ट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है।
नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है कि उनके फैंस हैरान हो गए। उन्होंने लिखा- ‘तुम खोए नहीं हो, तुम बस अपने जीवन के एक असुविधाजनक चरण में हो जहां तुम्हारा पुराना रूप चला गया है लेकिन तुम्हारा नया रूप अभी तक पूरी तरह से पैदा नहीं हुआ है। तुम परिवर्तन के बीच में हो।’
इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। वो सोच रहे हैं कि नताशा किसके बारे में बात कर रही हैं। क्या उनका इशारा हार्दिक की तरफ है या फिर वो नए पार्टनर के बारे में बातें कर रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि क्या उन्हें फिर से हार्दिक की याद सता रही है?
खैर नताशा किसके बारे में बातें कर रही हैं ये तो पता नहीं चला है। मगर वो अक्सर ऐसी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। नताशा और हार्दिक की बात करें तो 6 महीने पहले ही कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी। इससे उनके फैंस को शॉक लगा था। दोनों ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी की वो सहमति से अलग हो रहे हैं।
इसके बाद नताशा को लेकर भी सवाल उठे क्या उनकी वजह से ये रिश्ता टूटा। मगर ये वो दोनों क्यों अलग हुए इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है। दोनों का एक बेटा है अगस्त्य इसकी परवरिश दोनों अलग होने के बाद भी साथ में ही कर रहे हैं।