बॉलीवुड

‘बॉलीवुड में तुम्हें चटनी की तरह चाट जाएंगे…’ शाहरुख खान को किसने दी थी ये चेतावनी?

Shahrukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। ऐसे में एक पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने मुंबई आने से पहले शाहरुख खान को चेतावनी दे डाली थी। आइये जानते हैं इस पुराने किस्से के बारे में…

2 min read
May 30, 2025
शाहरुख खान को नवजोत सिंह सिद्दू ने दी थी चेतावनी

Navjot Singh Sidhu On Shahrukh Khan: शाहरुख खान का बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं रहा। वह आज भले ही एक सुपरस्टार हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें लोग जानते तक नहीं थे। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरीयल फौजी से की थी। वह फौजी और सर्कस जैसे शो में काम करते थे। तब लखनऊ में उनकी मुलाकात नवजोत सिंह सिद्धू से हुई थी और सिद्दू ही एक मात्र ऐसे इंसान थे जिन्होंने शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले चेतावनी दी थी और उस समय शाहरुख खान का जवाब सुनकर खुद सिद्दू हैरान रह गए थे।

नवजोत सिंह सिद्दू ने शाहरुख खान को दी थी चेतावनी (Navjot Singh Sidhu warning Shahrukh Khan)

मैजिक मोमेंट्स के यूट्यूब चैनल पर नवजोत सिंह सिद्दू ने शाहरुख खान के साथ पुराने किस्से को याद किया। क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि जब शाहरुख खान अपने दोनों सीरियल से फेमस हो रहे थे तब ही उन्होंने मुंबई आने का बड़ा फैसला कर लिया था। एक बार लखनऊ में मैच हो रहा था उस दौरान शाहरुख खान मेरे पास आए। उन्होंने मुझे कहा कि सर मैं आपका बड़ा प्रशंसक हूं। तब मैंने उनसे कहा कि मैं हर रोज फौजी और सर्कस देखने के लिए ही टीवी ऑन करता हूं। मेरी इस बात से शाहरुख खान बेहद खुश हो गए। उस समय कपिल देव भी मेरे साथ थे उन्होंने मुझसे पूछा कि ये कौन हैं? तब मैंने उनसे कहा कि वह अगले स्टार हैं।"

शाहरुख खान थे नवजोत सिंह सिद्दू के फैन (Navjot Singh Sidhu Praised Shahrukh Khan)

नवजोत सिंह सिद्दू ने उस समय शाहरुख खान से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा, तो शाहरुख ने कहा कि सर, मैं बॉलीवुड जा रहा हूं। मैंने कहा, 'तेरी मत मर गई है?' आपको वहां माता-पिता की जरूरत है, आपको कोई ऐसा चाहिए जो आपका साथ दे सके। आपके माता-पिता वहां नहीं होंगे। तब क्या करोगो? वहां गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। वहा आपको नाश्ते में सॉसेज की तरह खा जाएंगे।”

शाहरुख खान ने दिया था सिद्दू को शानदार जवाब

शाहरुख खान ने शानदार जवाब दिया। उन्होंने मुझे कहा, "मैं संभाल लूंगा सर। मैं इससे ज्यादा क्या कुछ कह सकता हूं, मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करता। मैं खुद ही अपना प्रतिस्पर्धी हूं।" सिद्दू ने आगे शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद विनम्र व्यक्ति हैं और आज शाहरुख खान एक बड़ा नाम हैं।"

Also Read
View All

अगली खबर