बॉलीवुड

Nawazuddin Siddiqui आखिर क्या करने गए हैं थाईलैंड, जानिए राज की बात

Nawazuddin Siddiqui Reached Thailand: नवाजुद्दीन सिद्दीकी थाईलैंड पहुंचे हैं। एक सूत्र ने बताया कि वह 25 दिन…

2 min read
Mar 13, 2025
Nawazuddin Siddiqui Reached Thailand

Nawazuddin Siddiqui: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर छाए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में हैं। अभिनेता प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए 25 दिन तक थाईलैंड में रहेंगे।

अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्दी ही थाईलैंड में अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए जुट चुके हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “‘रात अकेली है 2’ के बाद, नवाजुद्दीन सिद्दीकी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की तैयारी में हैं और अब अगले प्रोजेक्ट के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने थाईलैंड में अपनी आगामी फिल्म के लिए 25 दिन रहेंगे।”

सूत्र ने दी जानकारी

सूत्र ने बताया, “अपने काम के प्रति उनका समर्पण बेजोड़ है और प्रशंसक एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बदलापुर’ के रिलीज के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस मौके पर अभिनेता ने अपनी भूमिका को लेकर बताया कि उन्होंने खुद को किरदार के लिए कैसे तैयार किया। उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

Nawazuddin Siddiqui In Thailand

नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक साधारण अपराधी से एक सख्त इंसान में बदलता है। वह अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं करता, इसलिए इस भूमिका को निभाना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ मिलकर इस किरदार में गहराई जोड़ने का काम किया। श्रीराम राघवन उन्हें बार-बार याद दिलाते थे कि उनका किरदार केवल कुयोग से हत्यारा बना था, इसके बावजूद उसमें बदलाव दिखाना जरूरी था।

जल्द नजर आएंगे एक्टर

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन 'रात अकेली है 2', 'नूरानी चेहरा' और 'संगीन' में दिखाई देंगे। इसके अलावा
उनकी फिल्म ‘आई एम नॉट एन एक्टर’ भी आने वाली है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कैलिफोर्निया में 2025 सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में होगा। इसके अलावा नवाजुद्दीन के पास कई और फिल्में हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर