बॉलीवुड

Neha Kakkar से अब तलाक लेंगे पति रोहनप्रीत! इस एक्ट्रेस से करेंगे शादी

Neha Kakkar Rohanpreet Singh: सिंगर नेहा कक्कर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।

2 min read
Sep 11, 2024
Neha Kakkar Rohanpreet Singh

Neha Kakkar Rohanpreet Divorce Rumors: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के फैंस इस खबर के बाद उदास होने वाले है। नेहा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। एक बार फिर उनका और रोहनप्रीत का रिश्ता चर्चाओं में आ गया है। रोहनप्रीत सिंह के एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। उनके इस कमेंट से जाहिर हो रहा है कि वह नेहा को तलाक देंगे और बिग बॉस विनर रही फेमस एक्ट्रेस से शादी करेंगे। नेहा ने रोहनप्रीत से शादी 4 साल पहले 2020 में की थी। रोहनप्रीत खुद एक सिंगर हैं और वह अपनी पत्नी नेहा से 10 साल छोटे हैं। ऐसे में जब दोनों ने शादी की थी तब से ही दोनों के तलाक को लेकर खबरें आती रही हैं। अब रोहनप्रीत के कमेंट ने तलाक की खबरों की तरफ इशारा किया है। खुद हर कोई इसे पढ़कर हैरान हो रहा है।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 4 साल पहले की थी शादी (Neha Kakkar Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत ने ऐसा कुछ किया है जिससे नेहा कक्कड़ के फैंस का दिल चूर-चूर हो रहा है। इसके बाद हर जगह खबर है कि रोहनप्रीत जल्द नेहा कक्कड़ को तलाक देकर बिग बॉस की विनर से शादी करेंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रोहनप्रीत ने एक्ट्रेस सना मकबूल की फोटो पर एक कमेंट किया है। सना ने जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का खिताब अपने नाम किया है तब से वह इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर पर यूजर्स ने भर-भरकर कमेंट्स किए। हालांकि इस पोस्ट पर एक कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और वह कमेंट था नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह का। रोहनप्रीत ने कमेंट कर सना को ‘माल’ लिखा था।

सना मकबूल की फोटो पर रोहनप्रीत ने किया कमेंट

रोहनप्रीत ने सना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘KAALA MAAL…।’ ऐसे में नेहा कक्कड़ के पति का ये कमेंट लोगों का पसंद नहीं आया। ऐसे में हर तरफ ये खबर फैल गई कि अब रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ को तलाक दे देंगे और सना मकबूल से शादी करेंगे। अब ठहरिए! असल में बात कुछ और है। सना मकबूल और रोहनप्रीत का गाना ‘KaalaMaal’ रिलीज हुआ है। इस गाने में रोहनप्रीत और सना साथ काम करते नजर आएंगे। इसी को लेकर रोहनप्रीत ने सना को माल कहा है। वहीं, इससे पहले भी नेहा और रोहनप्रीत के तलाक को लेकर खबरें आई थीं, तब नेहा कक्कड़ ने जवाब दिया था कि ये रूमर्स हैं और हमें इससे फर्क नहीं पड़ता।

Updated on:
11 Sept 2024 12:22 pm
Published on:
11 Sept 2024 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर