आतंकी हमले के बाद भारत ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी। अब बॉलीवुड सितारों ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की है।
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत सरकार ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। भारत मे मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी। मिसाइल से किए गए इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। देश की बेटियों ने जो अपना सिंदूर खोया उसका बदला भारत सरकार ने ले लिया है। बताया जाता है कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और हमला किया। इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र को भी नेस्तनाबूत कर दिया गया है। इस हमले की गूंज से जहां देश में खुशी का माहौल है वहीं बॉलीवुड में भी नया जोश आ गया है। अमिताभ बच्चन से लेकर रितेश देशमुख ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए हैं। आइए जानते हैं कि किस एक्टर ने क्या कहा है?
फिल्म रेड 2 से चर्चा में बने हुए एक्टर रितेश देशमुख ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने भारत सेना की जयकार लगाई है। एक्टर ने अपने एक्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘जय हिंद की सेना.. भारत माता की जय !!!! ऑपरेशन सिंदूर।’ रितेश देशमुख का यह बयान रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की पुष्टि के ठीक बाद आया है।
अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन ने भी इस एयर स्ट्राइक पर पोस्ट किया। अनुपम खेर ने लिखा, ‘भारत माता की जय!’ वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी रात दो बजे एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि उनका ये पोस्ट भी क्रिप्टिक है, महानायक पोस्ट में कुछ नहीं लिखा वह मौन ही रहे। अब इसे फैंस ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देख रहे हैं।
मधुर भंडारकर ने भी सुबह करीब 5 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, ‘हमारी प्रार्थना हमारी सेनाओं के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।’ वहीं, हिना खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट कर भारतीय सेना का जोश बढ़ाया।
बता दें, पिछले महीने अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था। मारने से पहले उन लोगों ने कलमा पढ़ने को कहा था। इस हमले के बाद पूरे देश में बवाल मच गया था। हर कोई न्याय की मांग कर रहा था। इस बर्बरता का जवाब अब भारतीय सेना ने दे दिया है।