सनी देओल के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सनी देओल जैसा दिखने वाला एक शख्स सनी देओल की एक्टिंग करते दिख रहा है। लोग वायरल वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अक्सर ये हमशक्ल जमकर पॉपुलर हो जाते हैं। ऐसा ही सनी देओल का एक हमशक्ल खूब पॉपुलर हो रहा है। इस हमशक्ल की शक्ल भी सनी पाजी से हू-ब-हू मिलती है। इसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देख कर खूब ठहाके लगा रहे हैं।
सनी देओल के इस हमशक्ल का नाम संजय माधव है। संजय का फेस सनी देओल से मिलता जुलता है। उनकी दाढ़ी और कपड़े पहनने का अंदाज सनी देओल जैसा है। संजय खुद सनी देओल के फैन हैं। संजय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स बात तो ये है कि संजय को सनी जैसी एक्टिंग करने के लिए प्रोग्राम में भी बुलाया जाता रहता है।
संजय के हर वीडियो पर ढेरों कमेंट्स और लाइक आते हैं। फैंस उनको सनी देओल की फर्स्ट कॉपी कहते हैं तो कुछ उन्हें हू-ब-हू सनी देओल कहते हैं। लोग संजय को ‘फनी देओल’ कहकर बुला रहे हैं।