बॉलीवुड

6 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहीं Preity zinta, अपनी मुस्कान से बिखेरेंगी जलवा, इस फिल्म में सनी देओल संग जमेगी जोड़ी

बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से फेमस प्रीति जिंटा एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने कमबैक मूवी के सेट से तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2024

प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सभी को बड़े पर्दे पर अपने कमबैक की गुड न्यूज दी है।

इस फिल्म से कमबैक करने जा रहीं प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक बार फिर फिल्मों में कमबैक करने जा रहीं हैं। एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि वो 'लाहौर 1947' फिल्म से कमबैक करने वाली हैं और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

फिल्म में प्रीति जिंटा को मिलेगा सनी देओल का साथ

फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी देओल लीड रोल में हैं, ऐसे में फैंस लंबे समय बाद प्रीति जिंटा और सनी देओल को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी। ऐसे में एक्ट्रेस 6 साल बाद एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: 26 अप्रैल 2024 होने वाला है खास, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, जानें किस प्लेटफॉर्म पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

प्रीति जिंटा और सनी देओल की फिल्में

इससे पहले प्रीति और सनी ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Also Read
View All

अगली खबर