बॉलीवुड

फिल्म की री-रिलीज पर नाराज हो गए फेमस डायरेक्टर, मूवी से अपना नाम हटाने तक की कह दी बात

Raanjhanaa Re-releases: 'रांझणा' फिल्म के निर्देशक ने कहा कि वो अब इस फिल्म से खुद को अलग करना चाहते हैं। उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी से अनुरोध किया है कि उनका नाम इस वर्जन से हटाया जाए, जानिए क्यों?

2 min read
Jul 19, 2025
फिल्म की री-रिलीज पर नाराज डायरेक्टर आनंद एल राय (फोटो सोर्स: iMDB)

Director Anand L Rai Got Angry: बॉलीवुड की मच टॉक अबाउट रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रांझणा' एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार वजह न तो इसकी कहानी है और न ही इसका संगीत, बल्कि इस फिल्म का दोबारा रिलीज होना और उसमें किया गया एक बड़ा बदलाव है। लेकिन इसे को-प्रोड्यूस करने वाले फिल्ममेकर आनंद एल राय ही इस बात से खुश नहीं हैं। बता दें इस फिल्म को थिएटर्स में 1 अगस्त को रि-रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने पहली बार भारत में करीब 81.30 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें

भोजपुरी फिल्मों में काम करेंगी Bollywood की फेमस एक्ट्रेस, पवन सिंह संग Video हुआ वायरल

एआई की मदद से हुआ बदलाव

2013 में आई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। कुंदन और जोया की कहानी की भले ही हैप्पी एंडिंग ना हुई हो, लेकिन इसी दुखद अंत ने फिल्म को यादगार बना दिया था। अब 12 साल बाद निर्माता कंपनी ने इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में उतारने का फैसला लिया है। लेकिन इस बार दर्शकों को एक नया क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से तैयार किया गया है।

डायरेक्टर ने जताई नाराजगी

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने नाराजगी जताई और इसे फिल्म के मूल स्वरूप के साथ हत्या जैसा बर्ताव बताया। उनका कहना है कि उन्हें इस बदलाव की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली और उनसे कोई सलाह नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि वो अब इस एआइ से बदले गए वर्जन से खुद को अलग करना चाहते हैं। उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी से अनुरोध किया है कि उनका नाम इस वर्जन से हटाया जाए, क्योंकि ये उनके मूल विचार और संवेदना के खिलाफ है।

अंत ही फिल्म की आत्मा था

आनंद ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म का क्लाइमेक्स ही उसकी पहचान है। कुंदन का बलिदान और उसका दर्द ही दर्शकों को झकझोरता है। अगर उसे बदल दिया जाए, तो पूरी फिल्म का भाव ही बदल जाता है।' उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि 'क्या सिर्फ हेप्पी एंडिंग ही दर्शकों को पसंद आती है? त्रासदी भी तो एक भाव है, जो लंबे समय तक असर छोड़ता है।'

ये भी पढ़ें

शाहरुख खान संग हुआ हादसा, मांसपेशियों में आई चोट, जानें हेल्थ अपडेट

Published on:
19 Jul 2025 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर