Janhvi Kapoor के नए लुक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में एक्ट्रेस को राजकुमार राव के साथ एक खास अंदाज वाली ड्रेस में स्पॉट किया गया। आइए आपको बताते हैं उनकी इस ड्रेस में क्या खास है।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर खूब चर्चा में हैं। वो राजकुमार राव संग 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जल्द ही दिखाई देने वाली हैं। इसी सिलसिले में उन्हें लेदर बॉल लगी ड्रेस में स्पॉट किया गया। उनकी ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर लेदर बॉल फिनिश रेड ड्रेस में स्पॉट हुई थीं। ड्रेस में पीछे की तरफ छोटी-छोटी बॉल्स लगी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में राजकुमार राव भी दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस की ये रेड ड्रेस काफी चर्चा में बनी हुई है। तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उनके लुक पर लोग अलग-अलग रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।
जाह्नवी कपूर का 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के नए पोस्टर रिलीज के बाद नया लुक देखने को मिला है। जाह्नवी और राजकुमार राव जुहू में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस की ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जल्द ही पर्दे पर दिखने के लिए तैयार हैं। मूवी 'रूही' में दोनों पहले भी साथ नजर आ चुके हैं। जाह्नवी और राजकुमार दोनों ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं।