बॉलीवुड

‘मर्डर’ का 20 साल बाद हुआ खुलासा, इमरान हाशमी नहीं ये एक्टर थे फिल्म की पहली पसंद 

Film Murder: फिल्म ‘मर्डर’ के लिए इमरान हाशमी नहीं बल्की रजनीश दुग्गल पहली पसंद थे। इस फिल्म को एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ठुकरा दिया था।

2 min read
May 28, 2024
फिल्म ‘मर्डर’ (Film Murder)

Film Murder: साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ से इमरान हाशमी रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में इमरान के साथ एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत थीं। क्या आपको पता है कि फिल्म ‘मर्डर’ के लिए पहली पसंद इमरान नहीं बल्की रजनीश दुग्गल थे। एक्टर ने इस फिल्म को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ठुकरा दिया था। रजनीश दुग्गल ने फिल्म ‘मर्डर’ को ठुकराने के पीछे की वजह का 20 साल बाद खुलासा किया है।  

इमरान हाशमी नहीं रजनीश दुग्गल थे फिल्म ‘मर्डर’ की पसंद  

रजनीश दुग्गल ने मीडिया से बात करते हुए फिल्म ‘मर्डर’ को छोड़ने के पीछे की वजह बताई है। रजनीश दुग्गल ने कहा, “मार्च 2003 में मैंने मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था उसके तीसरे दिन मुझे फिल्म ‘मर्डर’ ऑफर हो गई थी। 10 दिन पहले की कहानी ये है कि मुंबई में एक रिसॉर्ट में कॉन्टेस्ट चल रहा था। एक दिन महेश भट्ट सर आए। उन्होंने सभी से नाम पूछा और और ये भी पूछा कि आप लोग यहां किसलिए आए हैं। सब अपना नाम बता रहे थे, जब मेरा नंबर आया तो मैं खड़ा हुआ और कहा कि मेरा नाम रजनीश दुग्गल है। मैं दिल्ली से हूं और यहां पर मैं जीतने आया हूं। मुझे लगता है कि शायद वह मेरी इसी बात से इम्प्रेस हो गए थे।”

यह भी पढ़े- ‘पंचायत 3’ का पढ़े वेब सीरीज का रिव्यू

 रजनीश दुग्गल ने आगे बताया, “मेरे मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद मुझे ऑफिस बुलाया गया। जब मैं ऑफिस पहुंचा तो मुकेश भट्ट ने कहा कि मैं एक फिल्म बना रहा हूं। उन्होंने मुझे इमरान हाशमी और आफताब शिवदासानी की फुटपाथ का पोस्टर था दिखाया। उन्होंने कहा कि ये मेरे भांजा है मैं इसे री-लॉन्च कर रहा हूं।   उन्होंने मुझे कहानी सुनाई और बताया कि वह फिल्म में नई लड़की को कास्ट कर रहे हैं जिसका नाम रीमा गिल (मलाइका शेरावत) है। उन्होंने मुझे फिल्म के गाने सुनाए जो बहुत शानदार थे।”  

रजनीश दुग्गल ने गर्लफ्रेंड की वजह से छोड़ा था फिल्म 

रजनीश दुग्गल को जब फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्हें हसबैंड और बॉयफ्रेंड के रोल में चुनने को कहा गया था। फिल्म में ज्यादा इंटीमेट सीन्स होने की वजह से रजनीश ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। एक्टर ने का कहना कि इस फिल्म में बहुत इंटीमेट सीन्स थे। एक्टर ने इसीलिए फिल्म को करने से मना कर दिया था क्योंकि उस समय उनकी गर्लफ्रेंड थी जिससे अभी शादी हो गई है।  

Updated on:
28 May 2024 12:29 pm
Published on:
28 May 2024 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर