Poonam Pandey: पूनम पांडे अब नहीं निभा पाएंगी मंदोदरी का रोल। साधु-संतों के विरोध के बाद रामलीला से बाहर हुईं एक्ट्रेस।
Ramleela 2025: दिल्ली का मशहूर लव कुश रामलीला, जो हर साल लाखों भक्तों को रामायण की कहानी से रूबरू कराता है, इस बार एक अनोखे विवाद में फंस गया। कहानी शुरू हुई जब बॉलीवुड की विवादों से भरी एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) को रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल ऑफर किया गया। लेकिन ये ऐलान आग की तरह फैल गया और साधु-संतों से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। इसका नतीजा ये निकला की, लव कुश रामलीला कमेटी को झुकना पड़ा और पूनम का मंदोदरी के रोल से पत्ता कट गया।
पिछले दिनों जब लव कुश रामलीला कमेटी ने ऐलान किया कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) रामलीला में मंदोदरी बनेंगी, तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। पूनम, जो अपनी बोल्ड इमेज और सोशल मीडिया स्टंट्स के लिए जानी जाती हैं, इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 9 दिन का व्रत रखूंगी और मंदोदरी के किरदार को पूरी शिद्दत से निभाऊंगी।
लव कुश कमेटी ने साफ कर दिया है कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) अब रामलीला में मंदोदरी का रोल नहीं निभाएंगी। कमेटी का कहना है कि धार्मिक भावनाएं आहत न हों, इसलिए यह फैसला लिया गया। हालांकि उनकी इच्छा थी कि पूनम इस पॉजिटिव किरदार को करें, मगर रोक लगा दी गई है। उनसे लेटर के जरिए ये अनुरोध भी किया गया है कि वो यह रोल न करें।
वहीं विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि धर्म का मंच हमेशा मर्यादा का प्रतीक रहा है, जहां अश्लीलता की कोई जगह नहीं हो सकती। इसके पहले अयोध्या के साधु-संतों ने भी कमेटी से विरोध जताते हुए पूनम को रोल से हटाने की मांग की थी।