बॉलीवुड

रैपर किंग Badshah इस मुस्लिम एक्ट्रेस से करेंगे निकाह!

Badshah Married Updates: दुनिया भर में मशहूर भारतीय सिंगर बादशाह दूसरी बार मुस्लिम एक्ट्रेस से शादी करने जा रहे हैं!

2 min read
May 25, 2024
Badshah-Hania Aamir Married Updates

Hania Aamir-Badshah Relationship: चर्चित रैपर-गायक बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। सोशल मीडिया पर रैपर की कई तस्वीरें पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ वायरल हो रही है। पिछले कुछ समय में दोनों हस्तियों ने दुबई में कई बार मुलाकात भी की है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि बादशाह दूसरी बार शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Hania Aamir-Badshah Viral News


इधर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी वायरल हो रहे इमेज पर चुप्पी तोड़ी है। रिश्तों की सच्चाई पर अभिनेत्री का क्या कहना है, आइए जानते हैं।

Hania Aamir-Badshah

एक्ट्रेस ने खुल्लम-खुल्ला दिया जवाब

Hania Aamir

पाकिस्तान की चर्चित फिल्म अभिनेत्री हनिया आमिर की तस्वीरें रैपर किंग Badshah के साथ वायरल हो रही है। हल ही में एक्ट्रेस ने खुल्लम-खुल्ला जवाब देते हुए कहा, ‘बादशाह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और वह एक अच्छा इंसान है। हम दोनों पाकिस्तान से बाहर (दुबई) कई बार मिल चुके हैं।’

Hania Aamir-Badshah Married Updates

निकाह को लेकर बादशाह और एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि वायरल फोटो को देख फैंस दोनों (Hania Aamir-Badshah) की शादी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Hania Aamir-Badshah Relationship

बादशाह ने अब तक नहीं की दूसरी शादी

बादशाह ने साल 2015 में जैस्मिन से शादी की थी। तब बादशाह म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी जैस्मिन को शोबिज इंडस्ट्री पसंद नहीं था। ऐसे में उन्होंने बादशाह को रोकने की कोशिश की। लेकिन बादशाह आगे बढ़ना चाहते थे। 2019 में मनमुटाव के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे।
ब्रेकअप के बाद बादशाह ने दोबारा कभी शादी नहीं की।

Also Read
View All

अगली खबर