Sachin Sanghvi Sexual Harassment: काम का लालच देकर 20 साल की लड़की को फेमस सिंगर ने स्टूडियों बुलाया। उसका यौन उत्पीड़न किया। अब इस केस में पीड़िता के वकील का बयान सामने आया है, उन्होंने मीडिया से खास अपील की है।
Sachin Sanghvi Sexual Harassment Case: मशहूर म्यूजिक कंपोजर और गायक सचिन सांघवी से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में एक नई अपडेट सामने आई है। इस केस में अब पीड़िता के वकील निशांत जौहरी ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
अपने बयान में वकील ने कहा कि उनकी टीम न्याय दिलाने के लिए हर कानूनी कदम उठाने को तैयार है। मामला इस समय कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर फिलहाल ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
निशांत जौहरी ने मीडिया से संवेदनशील और जिम्मेदार रिपोर्टिंग की अपील करते हुए कहा कि इस मामले को सनसनीखेज बनाने से बचा जाए और रिपोर्टिंग के दौरान पीड़िता की गरिमा, निजता और भलाई का पूरा ख्याल रखा जाए। उनका यह बयान मामले में एक अहम मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि अब पूरा ध्यान कानूनी कार्रवाई और कोर्ट की सुनवाई पर केंद्रित हो गया है।
लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के सदस्य सचिन सांघवी पर कुछ दिनों पहले एक 20 साल की लड़की ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद सचिन को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और मामला अब कोर्ट में है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात सचिन से फरवरी 2024 में इंस्टाग्राम पर हुई थी, जब गायक ने उसे मैसेज भेजा था। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच फोन पर लगातार संपर्क बना रहा। कुछ समय बाद, सचिन ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया, जहां कथित तौर पर उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया।
वहीं, इस पूरे मामले में सचिन सांघवी के वकील आदित्य मिठे ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर में लगाए गए दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है। यह मामला पूरी तरह झूठा है और इसमें कोई दम नहीं है।
अब यह मामला कोर्ट में है, जांच एजेंसियां सबूतों की पड़ताल में जुटी हैं। इधर पीड़िता के वकील ने भी कमर कस ली है, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह जोरदार तरीके से इसका माकूल जवाब देंगे।