बॉलीवुड

Saif Ali Khan Attack: 50 घंटे बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर, हुलिया बदलकर दे रहा है चकमा, नई तस्वीर वायरल

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को 50 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और पुलिस फरार आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

2 min read
Jan 18, 2025
Saif Ali Khan Attack Case Updates

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वह ठीक हो रहे हैं। एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में चल रहा है। मुंबई पुलिस हमले के बाद अलर्ट है। आरोपी का सुराग जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और उन तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी बीच संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़ा बदलता नजर आया।

कपड़े बदल-बदलकर दे रहा है चकमा

Saif-Ali-Khan-Attack

सामने आई तस्वीर में कथित हमलावर पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया। फिर वह कपड़े बदलकर बांद्रा स्टेशन के पास भी दिखा था। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर सुबह 8 बजे की है। हमलावर का हुलिया बदला हुआ है। वह आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है।

जांच अधिकारियों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मामले में संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है, जो 12 जनवरी की है और वर्सोवा इलाके की बताई जा रही है। क्लिप में संदिग्ध जूते चोरी करता नजर आ रहा है।

क्राइम ब्रांच की 40 से ज्यादा टीमें आरोपी की तलाश में जुटी

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई की लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही हैं।

Mumbai-Police

जानकारी के मुताबिक पुलिस रात में इलाके में घूमने वालों के साथ-साथ पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज लोगों से भी पूछताछ कर रही है। कल कम से कम 15 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर के मुंबई के बांद्रा थाने और रेलवे स्टेशन के बीच घूमने के दौरान यह तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस टीमें सघनता से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को 50 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और पुलिस फरार आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि कलाकारों पर इस तरह का हमला बिल्कुल गलत है और यह समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है।

गौरतलब है कि गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

Also Read
View All

अगली खबर