Salman Khan: सलमान खान का एक वो सपना जो उन्होंने 1994 में देखा था। जिसे लेकर कहा जाता है कि वह खत्म केवल उनके भाई सोहेल खान की वजह से हुआ था।
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर हमने सलमान खान को एक्शन और रोमांटिक फिल्में करते देखा हैं, लेकिन बेहद कम लोग ही जानते हैं कि सलमान खान का एक सपना था वह भगवान राम बने, जो उनके भाई सोहेल खान की वजह से पूरा नहीं हो पाया। ये बात साल 1994 की है। जब सोहेल खान एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम 'राम' था, उस फिल्म में सलमान खान भगवान राम बनने वाले थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में ही बंद कर दी गई थी।
सोहेल खान ने 1994 में 'रामायण' पर एक फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट हो गई थी, जिसका नाम उन्होंने 'राम' रखा था। यह एक बेहद बड़े बजट का प्रोजेक्ट था। इसमें सलमान खान को भगवान श्री राम के किरदार के लिए और माता सीता के लिए सोनाली बेंद्रे को चुना गया था। इस फिल्म में पूजा भट्ट भी नजर आने वाली थीं। फिल्म की 40% शूटिंग हो चुकी थी। सलमान खान को कई बार भगवान राम की पारंपरिक वेशभूषा में धनुष-बाण के साथ प्रमोशनल इवेंट्स में देखा गया था। सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था लेकिन अचानक सब बंद करना पड़ा।
सलमान खान की फिल्म राम की शूटिंग के दौरान सोहेल खान और एक्ट्रेस पूजा भट्ट के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा भट्ट सोहेल खान से शादी करना चाहती थीं उन्होंने उनसे इस बारे में बात भी की थी, लेकिन हर चीज खराब उस समय हुई जब इस बात का पता सलमान खान के पिता सलीम खान को लगा। वह पूजा भट्ट को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे, उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
सोहेल खान को उनके पिता सलीम खान ने खूब समझाया और पूजा भट्ट से दूरी बनाने की सलाह दी और हुआ भी ऐसा ही सोहेल खान ने पूजा भट्ट से सारे रिश्ते तोड़ लिए। इस मामले को सलमान खान ने शांति से संभालने की कोशिश की, लेकिन पूजा को खान परिवार का ऐसा रवैया पसंद नहीं आया और लास्ट में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद एक-एक कर कई लोग इस प्रोजेक्ट को छोड़ने लगे। आखिरकार फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से रोक दी गई और फिल्म बंद हो गई। ऐसे सलमान खान का राम बनने का सपना अधूरा रह गया।