
Aamir Khan (Image Source: Patrika)
Aamir Khan Team Reaction 25 IPS Officer: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं। रविवार को उनके घर से बाहर निकलते हुए कुछ IPS अधिकारियों से भरी बस और एक गाड़ी देखी गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। उनके फैंस जहां एक तरफ चिंता में आ गए थे वहीं कई लोग इसे रेड बताने लगे। इसके बावजूद किसी को समझ नहीं आया कि आखिर IPS अधिकारियों का काफिला एक्टर के घर क्या कर रहा था और क्यों गया था? अब इसी बीच उनकी टीम ने इस मामले पर बयान दिया है। आइये जानते हैं आखिर एक्टर की टीम ने क्या कहा…
आमिर खान के घर से जो वीडियो सामने आया था उसमें 25 IPS ऑफिसर्स अपनी गाड़ी से जाते हुए नजर आए थे। आमिर की टीम से जब 'न्यूज 18' ने संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि उन्हें अचानक आने के पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया, “हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। अभी हम आमिर से जानने का प्रयास कर कर रहे हैं।”
जिस वीडियो में IPS अधिकारी आमिर खान के घर के बाहर से आते दिखे थे और जो वीडियो वायरल हुए थे उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि आमिर के घर पर 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची और वह आमिर के घर पर मीटिंग के लिए आए थे, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान के फैंस काफी चिंतित हो उठे। एक यूजर ने लिखा, “क्या रेड पड़ी है।” दूसरे ने लिखा, “ये क्यों आए होंगे सब के सब?" जबकि एक ने चुटकी लेते हुए लिखा कि शायद उनके घर में बिरयानी पार्टी होगी। एक यूजर ने कमेंट किया, "ऐसा क्या कांड किया?" एक ने लिखा, "दावत पर आए थे।"
Published on:
28 Jul 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
