बॉलीवुड

होली के रंग में डूबे सलमान खान और रश्मिका मंदाना, Bam Bam Bhole मचा रहा धमाल

Bam Bam Bhole Song Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना का नया गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है। सिकंदर के इस होली ट्रैक में दोनों ने खूब धमाल मचाया है। इस गाने ने पहले ही होली के फेस्टिव मूड को और भी खास बना दिया है।

less than 1 minute read
Mar 11, 2025
Bam Bam Bhole Sikandar

Bam Bam Bhole Song Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने होली पर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हो गया है और इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

बम बम भोले गाना

गाने में सलमान खान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। एनर्जेटिक बीट्स, दमदार रैप और ग्रैंड विजुअल्स ने इसे होली का परफेक्ट एंथम बना दिया है। ये गाना पहले ही म्यूजिक चार्ट्स पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

गाने में क्या है खास?

गाने में एनर्जेटिक डांस मूव्स और स्टाइलिश अंदाज में सलमान ने सबका दिल जीत लिया। रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल ने गाने के फेस्टिव मूड को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट किया। इस पर प्रीतम का जबरदस्त म्यूजिक सुनकर हर कोई झूमने को मजबूर हो जाएगा।

इस गाने को शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा ने गाया है। इसके अलावा गाने में भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैसल अंसारी जैसे रैपर्स ने भी अपनी लाइनों से लोगों का दिल जीता।

‘सिकंदर’ का पहला गाना 

‘सिकंदर’ का टीजर और पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ पहले ही सुपरहिट साबित हो चुका है। अब ‘बम बम भोले’ इस लिस्ट में जुड़ गया है, जिसने रिलीज के साथ ही ट्रेंड करना शुरू कर दिया। सिकंदर ईद 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस हैं।

Also Read
View All

अगली खबर