बॉलीवुड

‘सिकंदर’ ने रविवार को किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, L2 Empuraan को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा

Sikandar vs L2 Empuraan Box Office Collection: फिल्म ‘सिकंदर’ ने वीकेंड पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रविवार को ‘एल2 एम्पुरान’ से भी ज्यादा कमाई कर डाली है।

2 min read
Apr 07, 2025
सिकंदर और एल2 एम्पुरान वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रफ्तार में शनिवार और रविवार को तेजी आ गई है। फिल्म ने कमाल कलेक्शन कर मेकर्स को खुश कर दिया है। वहीं, मोहनलाल की एल2 एम्पुरान जो सिकंदर के लिए बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हाफत बनी हुई थी उसे भी सिकंदर ने पछाड़ दिया है और 100 करोड़ का महाकाय आंकड़ा पार कर लिया है। 8 दिन में सिकंदर ने अपना आधा बजट पूरा कर लिया है। वहीं, मोहनलाल की ‘एल2 एम्पुरान’ वीकेंड पर भी ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है और रिलीज के 11 दिन बाद भी 100 करोड़ नहीं कमाई पाई है। फिल्म का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है। आइये जानते हैं रविवार को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है…

‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sikandar Box Office Collection day 8)

AR मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म सिकंदर 30 मार्च ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कम हुई थी, लेकिन ईद पर फिल्म ने धुआंधार कमाई कर डाली थी पर फिर लगातार सिकंदर के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। लेकिन वीकेंड पर कमाल हुआ और सिकंदर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर बनकर छा गई। सिकंदर ने रिलीज के 8वें दिन यानी रविवार 6 अप्रैल को 4.50 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई के साथ पिछले हफ्ते सिकंदर के कलेक्शन में कैसा उतार चढ़ाव आया है इसे आप नीचे देख सकते हैं।

‘एल2: एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन(L2 Empuraan Box Office Collection Day 11)

Sacnilk के अनुसार पहले दिन एल2: एम्पुरान ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म को साउथ ही नहीं, नॉर्थ बेल्ट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसने 11वें दिन यानी रविवार को 3.97 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडिया में इसका कुल कलेक्शन 98.47 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कहानी, एक्शन और स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को बांधे रखे है। आप इसका पूरा कलेक्शन नीचे देख सकते हैं।

कौन बना बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड का किंग?

जहां सलमान की सिकंदर ने वीकेंड पर लंबी रफ्तार पकड़ी, वहीं मोहनलाल की एम्पुरान ने सस्टेनेबल परफॉर्मेंस के दम पर खुद को लंबी रेस का घोड़ा साबित किया। फिल्म ट्रेड पंडितों का मानना है कि एल2: एम्पुरान आने वाले दिनों में 300 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं, सिकंदर भी अपना बजट पूरा कर सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर