Sangeeta Bijlani News: एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी हुई है। साथ ही तोड़-फोड़ भी की गई है। आइये जानते हैं पूरा मामला…
Sangeeta Bijlani: सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड रही संगीता बिजलानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसमें उन्हें विश करने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान भी पहुंचे थे। अब उनकी खुशियों पर किसी की नजर लग गई है। एक्ट्रेस के पुणे वाले फार्महाउस में चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर से काफी सामान भी चोरी हुआ है। साथ ही घर में तोड़ फोड़ की गई है। आइये जानिए क्या है पूरा मामला…
PTI के मुताबिक, संगीता बिजलानी को इस घटना के बारे में उस समय पता चला जब वह चार महीने बाद अपने फार्महाउस पहुंची। उनका यह फार्म हाउस पवना बांध के पास तिकोना गांव में है। संगीता बिजलानी अपने फार्म हाउस की हालत देख हैरान रह गईं। उन्होंने इन सभी चीजों के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। संगीता बिजलानी ने बताया, "आज मैं अपनी दो हाउस हेल्पर्स के साथ फार्महाउस पहुंची। वहां पहुंचकर देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाने पर खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टीवी गायब था और दूसरा टूटा हुआ था।" उन्होंने बताया कि ऊपर की मंजिल में सब कुछ बिखरा हुआ था। बेड टूटे हुए थे और कई सामान और कीमती वस्तुएं या तो गायब थीं या तोड़ दी गई थीं। अब इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
संगीता बिजलानी ने बताया की उनके पिता बीमारी है जिस वजह से वह फार्महाउस नहीं आ पा रही थीं। लोनावाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी गई है। इसी के बाद पूरा मामला सामने आएगा।
संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी कब और कैसे हुई हैं पुलिस जांच कर रही हैं। वहीं बता दें, संगीता बिजलानी एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने 1980 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। जिसके बाद संगीता ने 1988 में फिल्म 'कातिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने 'त्रिदेव' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।