बॉलीवुड

संजय दत्त की बेटी इकरा को पहचानना हुआ मुश्किल, अपने पापा के साथ गुलाबी लहंगा पहने आई नजर

Sanjay Dutt Daughter: संजय दत्त की बेटी इकरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

2 min read
Jun 16, 2025
संजय दत्त की बेटी इकरा हुई काफी बड़ी

Sanjay Dutt Daughter Iqra: बॉलीवुड इंडस्ट्री के संजू बाबा यानी संजय दत्त अपनी फिल्मों से कम लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। संजय दत्त अरबपति सुनील वासवानी की बेटी सरीना वासवानी की शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान संजय दत्त के साथ उनकी बेटी इकरा भी नजर आईं। 14 साल की इकरा की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, हर कोई हैरान रह गया। कोई संजय दत्त की लिटिल प्रिंसेस को पहचान नहीं पाया।

संजय दत्त की बेटी इकरा को पहचानना हुआ मुश्किल (Sanjay Dutt Daughter Iqra)

संजय दत्त के साथ इस ग्रैड मैरिज में सोनू निगम भी पहुंचे थे। अब जो इकरा दत्त की फोटो वायरल हो रही हैं उसमें वह अपने पापा संजय दत्त के साथ बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है, गले में चोकर स्टाइल हार है, हल्का मेकअप और खुले बाल। इकरा को इस रूप में देखने के बाद यूजर्स उन्हें खूबसूरत बता रहे हैं। इकरा अपनी माता मान्यता दत्त और पिता संजय दत्त के साथ रहकर ही मुंबई में पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इकरा की फोटो सामने आने के बाद लोगों के कमेंट आने भी शुरू हो गए हैं।

इकरा की तस्वीरें देख यूजर्स हुए हैरान (Sanjay Dutt Daughter Iqra Photo)

सोशल मीडिया पर इकरा की तस्वीरें देखकर कोई उन्हें सुंदर बता रहा है तो कोई पापा की कार्बन कॉपी कह रहा है। एक यूजर ने लिखा, “हूबहू संजय दत्त।” दूसरे ने लिखा, “दत्त परिवार की लाडली।” तीसरे ने इकरा को खूबसूरत बताया।

संजय दत्त और मान्यता दत्त को हुए थे जुड़वा बच्चे (Sanjay Dutt Maanayata Dutt)

बता दें, संजय दत्त और मान्यता ने फरवरी 2008 में शादी की थी। शादी के करीब दो साल बाद अक्टूबर 2010 में मान्यता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। संजय दत्त के जुड़वा बच्चों के नाम हैं शहरान और इकरा। शहरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ समय पहले उनकी सलमान खान के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। अब इकरा की तस्वीरें भी वायरल हो रही है।

Updated on:
16 Jun 2025 09:26 am
Published on:
16 Jun 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर