बॉलीवुड

शाहरुख खान कम सुंदर लड़कियों से मिलने को बेताब रहते हैं? प्रिति जिंटा ने खोल दी पोल, एक्टर बोलें- मेरा शारीरिक संबंध…

Preity Zinta Exposes Shah Rukh Khan: प्रीति जिंटा का लड़कियों को लेकर शाहरुख खान से पूछे गए सवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान ने भी जवाब देते हुए चौकाने वाली बातें बोलीं हैं। एक्टर ने काम सुन्दर लड़कियों के साथ शारीरिक रिश्ते या रिलेशनशिप के बारे में भी बात की है।एक्टर ने बोला, “मैं पूरी जिंदगी महिलाओं से घिरा रहना चाहता हूं”

less than 1 minute read
May 18, 2024
प्रीति जिंटा और शाहरुख खान (Preity Zinta Shah Rukh Khan)

Preity Zinta Exposes Shah Rukh Khan: प्रीति जिंटा और शाहरुख खान का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रीति जिंटा शाहरुख खान से लड़कियों को लेकर सवाल पूछती हैं। इस वीडियो में प्रीति इसमें बोल रही हैं कि शाहरुख खान स्टेज शोज के दौरान सबसे 'अनाकर्षक' महिला के साथ बात करते हैं। इस पर शाहरुख ने काफी अच्छा जवाब दिया है।

प्रीति जिंटा और शाहरुख खान का वीडियो

प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की एक पुरानी क्लिप शेयर की गई है। इसमें प्रीति जिंटा बोल रही हैं, 'मुझे याद है हमारे टूर में भी जब आप किसी लेडी को बात करने के लिए बुलाते थे, मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि शाहरुख सबसे अनअट्रैक्टिव महिला को क्यों बुलाते हैं।' शाहरुख बीच में बोल पड़ते हैं, 'मुझे वे खूबसूरत लगती हैं, मुझे महिलाएं खूबसूरत लगती हैं। मैं पूरी जिंदगी महिलाओं से घिरा रहना चाहता हूं। वे जागरूक होती हैं, वे दयालु होती हैं, वे कोमल होती हैं, वे खूबसूरत होती हैं, उनसे अच्छी खुशबू आती है, उनकी आवाज अच्छी होती है, वे अच्छा महसूस करवाती हैं, वे प्यारी होती हैं। मुझे महिलाएं बहुत-बहुत अच्छी लगती हैं।’


शाहरुख आगे बोलते हैं, 'मैं यह बात किसी से भी नहीं छिपाता। लेकिन मेरा प्यार ऐसा नहीं है कि इसे मैं शारीरिक रिश्ते या रिलेशनशिप में बदलूं। आप जैसी हो वैसी रहो। मैं आपसे प्यार करता हूं और बता भी दूंगा।

Published on:
18 May 2024 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर